पहले अपने अफेयर की चर्चाओं को लेकर मीडिया की क्लास लगाई थी. वहीं अब एक्ट्रेस ने अपनी उम्र को गलत बताने पर गुस्सा निकाला है.
रानी ने कहा कि उन्हें ऐज शेम किया जा रहा है. वो 43 की हैं नहीं और खबरों में बताया जा रहा है.
हालांकि रानी ने ये तो नहीं बताया कि उनकी असल उम्र क्या है, पर स्टोरी पोस्ट कर एक पोर्टल की क्लास जरूर लगा दी.
रानी ने लिखा- ऐसी गलत खबरें मत चलाओ, मेरी मां 50 साल की हैं. मुझे गुस्सा आने लगा है अब.
रानी ने आगे लिखा- गूगल की मान कर, मेरी उम्र के बारे में ऐसी गलत बातें क्यों लिखते हो?
रानी बोलीं- मैं जिंदा हूं, मैं कह रही हूं कि मेरी उम्र 43 नहीं है, वो गलत है, मेरी मानोगे या गूगल की. इतना भरोसा गूगल पर क्यों?
रानी ने गुस्सा जताते हुए कहा- जब मैं मर जाउं, अपने बारे में कुछ ना बता पाउं, तब ऐसे लिखना.
बहुत बुरा लगता है जब लोग आकर पूछते हैं, तुम्हारी उम्र इतनी हो गई है, और कब तक काम कर पाओगी- रानी ने लिखा.
रानी ने गुस्से में लिखा- मैं जिस उम्र में हूं, लोग अपना करियर डिसाइ़ड करना शुरू करते हैं. फेक विकिपीडिया को प्रमोट मत करो.