इन लग्जरी गाड़ियों की मालकिन हैं ये एक्ट्रेसेज

By: Sachin Dhar Dubey 21 December 2021
Pic credit: kiaraaliaadvani 

बॉलीवुड के मेल सुपरस्टार्स के साथ-साथ एक्ट्रेसेज भी महंगी कारों की शौकीन हैं.

Pic credit: aliaabhatt

किसी के कलेक्शन में Range Rover है तो किसी के पास BMW जैसी महंगी गाड़ियां हैं.

Pic credit: landrover

यहां हम बता रहे हैं उन फेमस बॉलीवुड एक्ट्रेसेज और उनकी महंगी कार के बारे में. 

Pic Credit: imouniroy Instagram

अनुष्का शर्मा के पास Range Rover Vogue SUV है.  इस कार की कीमत 2.10 करोड़ रुपये से शुरू होती है.

Pic credit:anushkasharma

आलिया भट्ट के कलेक्शन में BMW 7 Series, Audi Q7, Range Rover Vogue जैसी कारें हैं.

Pic credit: aliaabhatt

ऐश्वर्या राय बच्चन के पास लेटेस्ट जनरेशन की Mercedes S-Class कार है. इस गाड़ी की कीमत 1.57 करोड़ रुपये से शुरू होती है.

Pic credit:aishwaryaraibachchan_arb

देसी गर्ल प्रियंका के कलेक्शन में Rolls Royce Ghost और एक BMW-made 6.6-litre twin-turbo V12, Mercedes Maybach है. 

Pic credit: priyankachopra

करीना कपूर खान को स्पोर्ट्स कार पसंद हैं. उनके पास Range Rover Sport Car है.

Pic credit:kareenakapoorkhan

इसके अलावा Mercedes-Benz S-Class, Audi Q7, और BMW 7-Series जैसी गाड़ियां भी उनके कलेक्शन में हैं.

Pic credit: mercedesbenz

दीपिका के पास Mercedes Maybach S50 Audi Q7, Audi A8 L, Mini Cooper convertible, और BMW 5-Series sedan जैसी गाड़ियां हैं. 

Pic credit:deepikapadukone

कटरीना कैफ के पास Range Rover Vogue कार है.  इस गाड़ी की कीमत 2.37 करोड़ रुपये है. 

Pic credit: katrinakaif

कियारा के कलेक्शन में Audi A8 L luxury है. BMW X5, Mercedes-Benz E-Class और एक BMW 530d मौजूद है.

Pic credit:kiaraaliaadvani
मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More