'वीर सावरकर' बनने के लिए रणदीप ने घटाया 26 Kg वजन, 4 महीनों तक 1 खजूर-1 ग्लास दूध से भरा पेट

29 मई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

रणदीप हुड्डा बॉलीवुड के मोस्ट वर्सेटाइल एक्टर्स में शुमार हैं. रोल में परफेक्शन के लिए की गई उनकी मेहनत स्क्रीन पर हर बार दिखती है.

रणदीप का ट्रांसफॉर्मेशन

फिल्म स्वतंत्र वीर सावरकर के टीजर में एक्टर को देख लोगों के होश उड़ गए हैं. मूवी में रणदीप का शॉकिंग ट्रांसफॉर्मेशन दिखा.

एक्टर ने 4 महीनों में 26 किलो वजन घटाया. ई-टाइम्स को दिए इंटरव्यू में फिल्म के प्रोड्यूसर आनंद पंडित ने रणदीप के वेट लॉस पर बात की.

उन्होंने कहा- रणदीप ने रोल के लिए 18 नहीं बल्कि 26 किलो वजन कम किया. जब रणदीप मेरे ऑफिस आए तब वे 86 किलो के थे.

वीर सावरकर के रोल में फिट बैठने के लिए रणदीप ने कोई कसर नहीं छोड़ी. जब तक शूटिंग खत्म नहीं हुई उन्होंने 4 महीनों तक 1 खजूर और 1 ग्लास दूध पिया. 

रणदीप ने सिर से अपने बालों को उसी जगह से शेव किया जहां वीर सावरकर के बाल नहीं थे. एक्टर ने किसी तरह से प्रोस्थेटिक का सहारा नहीं लिया.

रणदीप हुड्डा की ये मेहनत फिल्म के टीजर में साफ देखने को मिलती है. वे काफी लीन नजर आते हैं. 

इस मूवी में रणदीप एक्टिंग ही नहीं कर रहे हैं. वे अब डायरेक्टर भी बन गए हैं. इस मूवी को उन्होंने ही निर्देशित किया है.

ये फिल्म इस साल सितंबर में रिलीज हो सकती है. फिल्म के टीजर को देखने के बाद फैंस इसकी रिलीज के लिए एक्साइटेड हैं.

रणदीप ने फिल्म सरबजीत में भी अपने ट्रांसफॉर्मशन से फैंस को हैरान किया था. उन्होंने 28 दिन में 18 किलो वजन घटाया था.