'कैमरा ऑन होते ही माता आ जाती है', सीधे नहीं हैं सनी देओल, रणदीप ने खोली पोल

07 April 2025

Credit: Instagram

'गदर 2' से थिएटर्स में गदर मचाने वाले सनी देओल बहुत जल्द थिएटर्स में वापस सभी को हैरान करने आने वाले हैं. उनकी नई फिल्म 'जाट' कुछ ही दिनों में रिलीज होने वाली है. 

सनी देओल की 'जाट'

सनी इन दिनों अपनी फिल्म का जोरों-शोरों से प्रमोशन कर रहे हैं. उनके साथ फिल्म के दो मेन एक्टर्स रणदीप हुड्डा और 'छावा' से मशहूर हुए एक्टर विनीत कुमार सिंह भी शामिल हैं जो 'जाट' को हर तरीके से लोगों के बीच पहुंचा रहे हैं.

हाल ही में 'जाट' की एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी हुई जहां सभी एक्टर्स ने अपने को-स्टार्स के साथ काम करने का एक्सपीरियंस शेयर किया. रणदीप ने सनी देओल पर बात करते हुए अपने शुरुआती दिनों को याद किया.

एक्टर ने बताया कि उन्होंने बॉडी सनी देओल को देखकर बनानी शुरू की थी. आगे उन्होंने ये भी कहा कि अब एक्टर का हाथ ढाई किलो का नहीं रहा. उन्होंने कहा, 'मैं सोनीपत के एक स्कूल से पढ़ा हुआ हूं.'

'जब मैंने अपने डोले बनाने शुरू किए थे तो पाजी के देखकर ही बनाने शुरू किए थे. हम टूथपेस्ट से पाजी का पोस्टर अलमारी पर लगाते थे, और उनके डोले देखकर अपने डोले नापते थे.'

रणदीप ने आगे ये भी कहा कि वो सनी को काफी सालों से देखते आए हैं और अब जब उन्हें उनके साथ काम करने का मौका मिला, तो उन्हें बड़ी खुशी हुई. उन्होंने आगे सनी देओल की पोल भी सभी के सामने खोली.

रणदीप ने कहा, 'मैं आपको बता दूं कि जैसा ये ऑफ स्क्रीन दिखते हैं बहुत ही सरल स्वभाव के, सॉफ्ट स्पोकन. वैसे ऑन कैमरा नहीं है. जैसे ही कैमरा ऑन होता है इनको माता आ जाती है. फिर ये किसी को नहीं छोड़ते हैं.'

सनी देओल, की 'जाट' 10 अप्रैल को थिएटर्स में रिलीज होने वाली है. उनकी फिल्म को साउथ के डायरेक्टर गोपीचंद मलिनेनी ने डायरेक्ट किया है जिन्होंने इससे पहले कई सुपरहिट फिल्में बॉक्स ऑफिस पर डिलिवर की हैं.