मणिपुरी लड़की से शादी के खिलाफ था परिवार, रणदीप बोले- हाई सिक्योरिटी में निकली बारात

14 APR 2025

Credit: Instagram

बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा ने 46 साल की उम्र में 2023 में लिन लैशराम से मणिपुरी रीति-रिवाज से शादी रचाई थी. दोनों लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे थे. 

रणदीप की शादी में आई दिक्कत

रणदीप ने बताया कि उनका परिवार इस शादी से खुश नहीं था. वो अपनी फैमिली के पहले जाट हैं जिन्होंने मणिपुरी लड़की से लव मैरिज की है. 

रणदीप ने हाल ही में बताया कि वो कभी शादी करना ही नहीं चाहते थे. लेकिन लिन ने उनकी सोच बदल दी. इसलिए उनकी शादी हुई भी काफी लेट. 

परिवार के बारे में बात करते हुए रणदीप बोले- इसमें कुछ मुश्किलें थीं. किसी और की तरह मेरे माता-पिता भी चाहते थे कि मैं अपनी जाति में ही शादी करूं. 

जाटों में ये काफी फेमस है. दरअसल, मैं अपने परिवार में गैर-जाट से शादी करने वाला पहला हूं. इसलिए सभी को इससे परेशानी थी, लेकिन धीरे-धीरे ये दूर हो गई. 

इसके बाद रणदीप ने बताया कि क्यों उन्हें हाई सिक्योरिटी में बारात ले जानी पड़ी थी. वो बोले- हमारी शादी के समय मणिपुर में एक दिक्कत चल रही थी. 

लेकिन मैंने सोचा कि शादी दुल्हन के शहर में ही होनी चाहिए. मैं अपनी पत्नी और उसके परिवार की संस्कृति का सपोर्ट और सम्मान करना चाहता था. हम एक आर्मी ब्रिगेडियर के घर रुके थे. 

मेहमान से ज्यादा तो सिक्योरिटी थी. हम जहां भी गए हाई सिक्योरिटी में गए. बारात में सिर्फ 10 लोग थे क्योंकि सिचुएशन को देखते हुए हम लिन के घरवालों पर प्रेशर नहीं डालना चाहते थे. 

रणदीप की शादी टॉक-ऑफ-टाउन बन गई थी. लिन संग मणिपुरी रिवाज से लिए फेरों के फोटोज और वीडियोज ने हर किसी का दिल जीत लिया था.