होश उड़ा देगा रणदीप हुड्डा का ट्रांसफॉर्मेशन, काट रहे 'काला पानी की सजा', दिख रहीं पसलियां

18 MAR 2024

Credit: Instagram

रणदीप हुडा उन एक्टर्स में से एक हैं जो अपने किरदार में ढलने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं. 

रणदीप का ट्रांसफॉर्मेशन

एक्टर अपनी हर फिल्म से फैंस को अमेज करने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. इस बार भी उन्होंने कुछ ऐसा ही किया है. 

रणदीप ने अपनी आने वाली फिल्म स्वतंत्र वीर सावरकर के लिए गजब का ट्रांसफॉर्मेशन लिया है. वो पहचान में ही नहीं आ रहे हैं. 

रणदीप ने ये फोटो खुद शेयर की है. एक्टर बेहद कमजोर और उनका चेहरा लटका हुआ दिख रहा है. 

एक्टर की फिट बॉडी गायब हो गई है, वहीं बदन की पसलियां नजर आ रही हैं. वो काफी दुबले पतले दिख रहे हैं. 

फोटो शेयर कर रणदीप ने लिखा- काला पानी. दरअसल, एक्टर ने फिल्म के उस सेगमेंट का लुक शेयर किया जहां वीर सावरकर को काला पानी की सजा दी जाती है. 

एक्टर के इस लुक से फैंस भी बेहद इम्प्रेस हैं. कमेंट कर उनकी जबरदस्त तारीफ की जा रही है. 

यूजर्स ने लिखा- क्या बंदा है यार, हर एक कैरेक्टर में जान लगा देता है. इसे कहते हैं एक्टर, गर्व है आप पर. 

रणदीप हुडा ने सरबजीत फिल्म के लिए भी अपनी बॉडी से लेकर लाइफस्टाइल तक सब चेंज कर डाली थी.