जब 'कंकाल' बन गए थे रणदीप, ट्रांसफॉर्मेशन देख डर गई थीं पत्नी लिन, बोलीं- दिल टूट गया  

20 JULY 2025

Photo: Instagram @randeephooda

रणदीप हुड्डा ने वीर सावरकर फिल्म के लिए शॉकिंग बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन लिया था. वो कंकाल जैसे हो गए थे. उनकी ये हालत देखकर पत्नी लिन लैशराम डर गई थीं. 

लिन का टूटा दिल

Photo: Instagram @randeephooda

लिन ने जूम को बताया कि रणदीप की हालत उस वक्त कैसी थी. वो हर दिन सिकुड़ रहे थे. उन्हें उस हाल में देखकर लिन डर जाती थीं. 

Photo: Instagram @randeephooda

लिन बोलीं- सावरकर के वक्त पर जो रणदीप के साथ हुआ, वो देखकर मेरा दिल टूट जाता था. बहुत दिल टूटता है, मैं भूल नहीं पाती. बात क्या थी कि उनका वजन तेजी से घट रहा था. 

Photo: Instagram @randeephooda

उन्हें हेल्दी खाने की जरूरत थी. जाहिर सी बात है कि उन्हें उनकी बहन जो ग्रेट डॉक्टर हैं वो असिस्ट कर रही थीं, लेकिन मैं उन्हें वैसे देख नहीं पा रही थी. 

Photo: Instagram @randeephooda

उनका साइज कम हो रहा था, मैं उन्हें बेड पर लेटे हुए देखती थी तो हैरानी होती थी. वो सिकुड़ रहे थे. हर दिन जब मैं उन्हें देख रही थी तो वो छोटे होते जा रहे थे. 

Photo: Instagram @randeephooda

लिन आगे बोलीं- जैसे आप किसी इंसान की परछाईं देख रहे हों. मैं कुछ नहीं कह सकती थी, क्योंकि मैं जानती थी वो उनका अपने काम के लिए कमिटमेंट था. 

Photo: Instagram @randeephooda

तो मैं बहुत बुरा फील करने लगी थी. उनपर ज्यादा असर नहीं पड़ा क्योंकि उनकी बहन उनका खूब ध्यान रख रही थीं, वो तो अंडमान के काला पानी जाकर शूट भी करके आए.

Photo: Instagram @randeephooda

लेकिन मैं किसी को वो करने की एडवाइस नहीं कर सकती. क्योंकि मेंटली तो आप एक दिन खाना नहीं खाते तो आदमी पागल हो जाता है. वो तो जहां 2 हजार कैलोरी खाते थे वहां 700-800 कैलोरी खाने लगे थे. 

Photo: Instagram @randeephooda

लिन ने बताया कि रणदीप को तो उसके साथ काम भी करना है. उन्होंने तो फिल्म प्रोड्यूस, डायरेक्ट, से लेकर उसमें एक्टिंग भी की थी. अब और क्या करते?

Photo: Instagram @randeephooda