16 Apr 2025
Credit: Randeep Hooda
गर्लफ्रेंड लिन लैशराम से शादी के 2 साल बाद रणदीप हुड्डा ने बताया कि वो शादी करने के मूड में बिल्कुल नहीं थे. पर अब वो काफी खुश हैं.
एक पॉडकास्ट में बातचीत के दौरान रणदीप ने कहा- मेरा तो शादी करने का मूड नहीं था, क्योंकि जैसा मैं देखता था. मैं सच्ची बात बताऊं मैं स्कूल में बहुत दुखी रहता था.
"तो मैं चाहता नहीं था कि मैं इस दुनिया में किसी और को लाऊं जो कि स्कूलिंग करे. तो मेरा मन नहीं था पर फिर संजोग हो गया और मैं बहुत खुश हूं ऐसा हुआ."
"मैं शादी नहीं करना चाहता था, लेकिन फिर मुझे लिन मिलीं. हम दोनों ने शादी की बहुत लेट. तो थोड़ा लेट लतीफ हो गया शादी में मैं."
"मैं तो ये जोक मारता हूं कि मेरी शादी आजतक इसलिए नहीं हुई हरियाणा में क्योंकि मेरे पास सरकारी नौकरी नहीं थी. इसलिए मणिपुर में हुई."
"मेरी शादी से मेरे पेरेंट्स कुछ खास खुश नहीं थे, क्योंकि वो चाहते थे कि मेरी शादी उन्हीं की कम्यूनिटी में हो. जाटों में तो बहुत होता है ये सब. पहला हूं जिसने नॉन जाट से शादी की है."
"और पूरे परिवार में किसी ने नहीं की. सबको परेशानी थी इस बात से कि लड़की जाट नहीं. पर फिर धीरे-धीरे सब मान गए. परेशानियां खत्म हो गईं."