एंटरटेनमेंट की दुनिया में इस हफ्ते बच्चन परिवार छाया रहा. वहीं टीवी वर्ल्ड में बिग बॉस 17 की धूम रही. जानें और क्या खास रहा.
Credit: Instagram
अमिताभ बच्चन 81 साल के हो गए हैं. जलसा में उनके लिए खास पूजा रखी गई. परिवार संग बिग बी ने बर्थडे मनाया.
बिग बी के बर्थडे सेलिब्रेशन से सामने आई एक फोटो पर खूब चर्चा हुई. तस्वीर में जया, अमिताभ, आराध्या, नव्या, अगस्तय नजर आ रहे थे.
इस फोटो में से जया, नव्या-अगस्तय को क्रॉप कर ऐश्वर्या ने ससुर अमिताभ को जन्मदिन की बधाई दी. फिर क्या था लोग सवाल पूछने लगे.
प्रभास और अनुष्का की फेक वेडिंग फोटोज सामने आईं. AI जनरेटेड फोटोज में दोनों दूल्हा दुल्हन बने दिखे. उनकी एक बेटी भी दिखाई गई.
बिग बॉस सीजन 17 का धमाकेदार आगाज 15 अक्टूबर से हो रहा है. घर की फोटोज और कई कंफर्म कंटेस्टेंट्स के नाम रिवील हुए हैं.
अंकिता लोखंडे-विक्की जैन, ईशा मालवीय, ऐश्वर्या शर्मा-नील भट्ट, मुनव्वर फारुकी समेत कई यूट्यूबर्स रियलिटी शो का हिस्सा होंगे.
आमिर खान ने अपनी कमबैक 'फिल्म सितारे जमीन पर' का ऐलान किया. इसमें वो जेनेलिया डिसूजा संग रोमांस करेंगे.
फिल्म एनिमल का पहला गाना रिलीज हो गया है. इसमें रणबीर कपूर ने रश्मिका मंदाना संग लिपलॉक किया. उनके रोमांस की जबरदस्त चर्चा है.