9 April 2024
Credit: Instagram
बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर फिल्म रामायण में राम का रोल निभाने वाले हैं. इसकी उन्होंने जोर शोर से तैयारी शुरू कर दी है.
उनके ट्रेनर नम ने उनके टफ वर्कआउट सेशन का वीडियो शेयर किया है. जिसमें रणबीर की मेहनत देख आप उनके मुरीद हो जाएंगे.
वायरल वीडियो में रणबीर कार्टव्हील, वेट लिफ्टिंग, जॉगिंग, स्विमिंग, हाइकिंग, साइकिलिंग करते नजर आए.
इस वीडियो को देख फैंस रणबीर के डेडिकेशन की तारीफ कर रहे हैं. उनकी ये ट्रेनिंग 1 हफ्ते लंबी चली थी.
वीडियो देख ऐसा लगता है रणबीर ने भी इस सेशन को खूब एंजॉय किया. फैंस का कहना है एक्टर की ये मेहनत जरूर रंग लाएगी.
ट्रेनिंग सेशन के इस वीडियो को देखकर कई फैंस का दावा है उन्होंने लिटिल राहा को स्पॉट किया है.
एक सीन में रणबीर एक्सरसाइज कर रहे हैं, पीछे एक बच्ची गार्डन में खेल रही है. फैंस का कहना है ये राहा ही है.
फिल्म रामायण का अभी तक रणबीर ने शूट शुरू नहीं किया है. फिल्म से अरुण गोविल और लारा दत्ता का लुक रिवील हो चुका है.
खबरें हैं इससे नाराज होकर डायरेक्टर नितेश तिवारी ने सेट पर नो फोन पॉलिसी लागू की है. वो नहीं चाहते रणबीर का लुक रिवील हो.