रणबीर कपूर और आलिया भट्ट फैंस के फेवरेट कपल्स में से एक हैं. शुक्रवार शाम दोनों को आदित्य चोपड़ा के घर जाते देखा गया. यहां वो पामेला चोपड़ा के निधन पर शोक जताने गए थे.
आलिया और रणबीर की कई तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें दोनों आदित्य चोपड़ा के घर के अंदर जाते देखे जा सकते हैं. आलिया घर के बाहर अपनी चप्पल उतार देती हैं.
घर के बाहर आलिया ने चप्पल उतारी तो रणबीर ने उन्हें हाथ से उठाकर अंदर रख दिया. बस उनका यही जेस्चर देखकर फैंस अपना दिल हार बैठे हैं.
यूजर्स का कहना है कि पति रणबीर कपूर जैसा होना चाहिए. कुछ ने तो मजेदार कमेंट कर डाले हैं. एक यूजर ने लिखा, 'मर्द अपनी पसंदीदा औरत की चप्पल ही उठाता है.'
असल में घर के दरवाजे से ही आलिया को मंदिर दिख गया था. मंदिर में दीया भी जल रहा था. ऐसे में उन्होंने चप्पल को बाहर उतारा. इसके बाद रणबीर आगे बढ़े और उन्होंने चप्पल को उठाकर साइड कर दिया.
फैंस को भले ही एक्टर का ये जेस्चर पसंद आ रहा है. लेकिन कई यूजर्स उन्हें बेवकूफ बता रहे हैं. यूजर्स का कहना है कि आलिया ने चप्पल उतारकर सही किया था.
एक यूजर ने लिखा, 'आलिया ने सोच-समझकर काम किया. रणबीर ने बिना सेंस के भगवान के कमरे में चप्पल रख दी.' दूसरे ने लिखा, 'बीवी की चप्पल पब्लिसिटी के लिए उठाई और मंदिर में ट्रोलिंग के लिए रख दी.'
14 अप्रैल को रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने अपनी शादी की पहली सालगिरह मनाई थी. इस दौरान दोनों बाहर घूमने गए थे और उन्होंने पैपराजी से बात भी की.
पामेला चोपड़ा की बात करें तो वो यश चोपड़ा की पत्नी थीं. 20 अप्रैल 2023 को 74 साल की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया. आदित्य चोपड़ा के घर कई सेलेब्स शोक व्यक्त करने पहुंच रहे हैं.