28 April, 2023 Source - Instagram

रणबीर कपूर की पैंट पर गिरी गर्म कॉफी, बीच इवेंट ऐसे संभाली सिचुएशन

रणबीर की पैंट पर गिरी कॉफी

रणबीर कपूर बॉलीवुड के उन स्टार्स में से हैं, जो अकसर किसी ना किसी वजह से फैंस का दिल जीतते रहते हैं. 


वहीं अब एक्टर ने एक बार फिर कुछ ऐसा किया, जिसकी हर तरफ चर्चा हो रही है. असल में रणबीर शुक्रवार को मुंबई में एक बुक लॉन्च इवेंट में पहुंचे थे. 


इवेंट में बातचीत का सिलसिला चालू था. रणबीर भी हाथ में ब्लैक कॉफी लेकर अपने दिल की बातें शेयर कर रहे थे. 


बातों-बातों में एक्टर ये भूल गए कि उनके हाथ में कॉफी का कप है और गर्म कॉफी गलती से उनकी पैंट पर गिर गई. 


हालांकि, रणबीर ने इस वजह से इवेंट पर कोई फर्क नहीं पड़ने दिया. वो फौरन खड़े हुए और चेयर को अलग रख दिया. 


इसके बाद रणबीर ने अपनी पैंट साफ की और दूसरी चेयर पर बैठकर इवेंट चालू रखा. 


रणबीर ने जिस तरह बीच इवेंट सिचुएशन संभाली उससे फैंस काफी इंप्रेस नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है. 


एक फैन ने कहा कि बस इसलिए वो सुपरस्टार हैं. दूसरे ने ऐसा सिर्फ रणबीर ही कर सकते हैं. 


रणबीर की तारीफ में कई लोग हार्ट इमोजी भी शेयर कर रहे हैं. अब आप भी कुछ कहना चाहेंगे क्या?