11  July, 2022 (Photos: Social Media)

कैसे शमशेरा बने रणबीर? शॉकिंग ट्रांसफॉर्मेशन


शमशेरा 22 जुलाई को रिलीज होगी. इसमें रणबीर डबल रोल में दिखेंगे.

(Photos: Social Media)


शमशेरा के लिए रणबीर ने एथलेटिक बॉडी बनाई. उनके ट्रेनर ने खोले राज.

(Photos: Social Media)


ट्रेनर कुणाल गिर ने कहा, आरके को एथलेटिक दिखाना था. देहाती अपील रखनी थी.

(Photos: Social Media)


रणबीर ने एक दिन में 5 मील ली. वे हाई प्रोटीन, लो कार्ब डायट पर थे. हफ्ते में 5 दिन की हार्ड ट्रेनिंग ली.

(Photos: Social Media)


ट्रेनर ने कहा- हफ्ते में 5 दिन प्रशिक्षण लिया. उसके बाद 5 मिनट का हाई इंटेंसिटी कार्डियो सेशन था.

(Photos: Social Media)


''कार्डियो सेशन में ट्रेडमिल बंद कर दिया जाता था. आरके को मशीन के हैंडल को पकड़ कर बेल्ट को अपने पैरों से चलाना था.''

(Photos: Social Media)


रणबीर ने ब्रीदिंग एक्सरसाइज की, जिससे उन्हें शांत रहने और लंबे शूट का सामना करने में मदद मिली.

(Photos: Social Media)



शमशेरा कहानी है ऐसे व्यक्ति की जो पहले गुलाम बना, फिर गुलामों का नेता और आखिर में अपने कबीले का लीजेंड.

(Photos: Social Media)
मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More