स्क्रीन पर एक्टर को यंग दिखाने में खर्च होते हैं करोड़ों, इस तकनीक से बदलता है सब

28 सितंबर 2023

फोटो सोर्स: यूट्यूब

रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' का टीजर आज रिलीज हो गया है. इसमें रणबीर को बेहद खूंखार अवतार में देखा जा सकता है. वहीं एक्टर का यंग लुक भी चर्चा में आ गया है. 

'एनिमल' का टीजर रिलीज

इस धुआंधार टीजर में रणबीर कपूर को यंग अवतार में देखा जा सकता है. उन्हें देखकर साफ पता चल रहा है कि यंग दिखने के लिए मेकर्स ने उनपर VFX का इस्तेमाल किया है.

इससे पहले भी कई एक्टर्स VFX के जरिए खुद को पर्दे पर यंग दिखा चुके हैं. इनमें से एक शाहरुख भी हैं. फिल्म 'जवान' में शाहरुख को भी ऐसे ही यंग लुक में देखा गया था.

'भारत' में सलमान खान के ऐसे लुक को देखा गया था. फिल्म में सलमान को अलग-अलग उम्र का दिखाया गया था. ऐसे में यंग सलमान को दिखाने के लिए VFX का यूज किया गया.

सलमान और शाहरुख ही नहीं आमिर खान को यंग दिखाने के लिए भी VFX का इस्तेमाल किया जा चुका है. फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में उन्हें इस रूप में देखा गया था.

आमिर के साथ इस फिल्म में करीना कपूर भी थीं. ऐसे में उनके चेहरे पर भी VFX का इस्तेमाल किया गया था. करीना को भी यंग लुक्स दिए गए थे.

खुद से 28 साल छोटी सारा अली खान के साथ रोमांस करते अक्षय कुमार फिल्म 'अतरंगी रे' में नजर आए थे. ऐसे में उन्हें भी तकनीक की मदद से यंग दिखाया गया.

साउथ सुपरस्टार रजनीकांत भी इस तकनीक से अछूते नहीं रहे हैं. फिल्म '2.0' में उन्हें भी यंग रोबॉट चित्ती के रूप में दिखाने के लिए VFX का यूज हुआ था.

VFX की बात करें तो इसमें कंप्यूटर और स्पेशल एफेक्ट्स की मदद से किसी भी एक्टर को यंग या बूढ़ा दिखाया जा सकता है. साथ ही उनके बैकग्राउंड में भी बदलाव किए जा सकते हैं.

भारतीय फिल्मों में अब VFX और CGI का काफी बड़े पैमाने पर इस्तेमाल किया जा रहा है. इसकी कीमत फिल्म के बजट के हिसाब से होती है. इसमें करोड़ों रुपयों का खर्च होता है.