रणबीर कपूर इन दिनों अपनी फिल्म तू झूठी मैं मक्कार के प्रमोशन में व्यस्त हैं. इस दौरान उनकी वाइफ आलिया भट्ट बेटी राहा के साथ कश्मीर गई हुई हैं.
आलिया भट्ट अपनी फिल्म रॉकी और रानी की कहानी की शूटिंग कश्मीर में कर रही हैं. उनके साथ उनकी बेटी राहा भी हैं.
ऐसे में रणबीर कपूर को दोनों की याद सता रही है. एक्टर ने कहा कि आलिया कश्मीर में शूटिंग कर रही हैं और बेटी को साथ ले गई हैं. ऐसे में वो दोनों को मिस कर रहे हैं.
रणबीर के मुताबिक, आपका दिल, दिमाग और शरीर आपके बच्चे का भला करना चाहता है. 5 दिन बाद आलिया और राहा मुंबई वापस आएंगी.
रणबीर कहते हैं कि वो और आलिया दोनों ही एक्टर्स हैं. ऐसे में बेटी के लिए दोनों को अपना समय बैलेंस करना होगा.
रणबीर कपूर को हाल ही में कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो पर अपनी फिल्म का प्रमोशन करते देखा गया था.
इसके अलावा एक इवेंट से उनका वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक फीमेल फैन को उनके साथ अजीब व्यवहार करते देखा जा सकता है.
वीडियो के सामने आने के बाद से यूजर्स उस फैन की हरकत पर नाराजगी जता रहे हैं. उनका कहना है कि ये व्यवहार गलत था.
फिल्म तू झूठी मैं मक्कार, 8 मार्च को रिलीज होने वाली है. इसे डायरेक्टर लव रंजन ने बनाया है.