शाहरुख की कंपनी ने अब रणबीर को बनाया 'जवान'... किंग खान का 'एनिमल' कनेक्शन! 

30 September 2023 

Credit: Social Media

रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' का टीजर हाल ही में आया है. टीजर फिल्म देखने के लिए तो एक्साइटमेंट बढ़ाता ही है. फिल्म से रणबीर के लुक्स भी बहुत चर्चा में हैं.

चर्चा में 'एनिमल' का टीजर

'एनिमल' में रणबीर कपूर पहली बार एक गैंगस्टर का किरदार निभा रहे हैं. उनका रॉ एक्शन अवतार बहुत इंटेंस है. टीजर में उनका किरदार बहुत खूंखार है और लड़ाइयां करता दिख रहा है.

गैंगस्टर रणबीर का भौकाल  

'एनिमल' के टीजर में ही रणबीर एक यंग लड़के के रोल में भी नजर आते हैं. इस सीन में उनके पिता बने अनिल कपूर उन्हें थप्पड़ मार रहे हैं. हर थप्पड़ के साथ रणबीर का लुक और इंटेंस होता जाता है. 

'एनिमल' में यंग रणबीर 

'एनिमल' के टीजर में रणबीर के यंग अवतार से फैन्स बहुत इम्प्रेस हो रहे है. लेकिन क्या आपको पता है कि 41 साल के रणबीर को, इतना यंग दिखाने में शाहरुख खान  का हाथ है?

इम्प्रेस कर रहा है VFX 

सुपरस्टार शाहरुख खान की कंपनी रेड चिलीज VFX ने, रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' पर भी काम किया है. 

शाहरुख का 'एनिमल' कनेक्शन 

'जवान' में शाहरुख का यंग अवतार देखकर ही जनता हैरान हो गई थी. फिल्म में 'आजाद' के रोल के लिए VFX का इतना बेहतरीन यूज था कि शाहरुख अपनी रियल उम्र से कहीं ज्यादा यंग दिखे.

'जवान' शाहरुख भी थे कमाल 

रेड चिलीज VFX, इंडिया की लीडिंग विजुअल इफेक्ट्स कंपनियों में है. इस कंपनी का काम शाहरुख की ही कई फिल्मों में है. 'जीरो' में शाहरुख को साढ़े चार फुट का इसी कंपनी ने बनाया था.

VFX में टॉप है शाहरुख की कंपनी

'फैन' में शाहरुख के डबल रोल थे. लेकिन 'गौरव चांदना' के किरदार में शाहरुख अपने रियल वर्जन के मुकाबले काफी अलग  और यंग लग रहे थे. 

'फैन' में भी किया था कमाल 

शाहरुख की VFX कंपनी ने सुपरहीरो फिल्म 'रा वन' में शानदार विजुअल इफेक्ट्स दिए थे. आज भी जब कोई ग्राफिक्स बेस्ड फिल्म आती है तो लोग 'रा वन' को जरूर याद करते हैं. 

'रा वन' में किया था कमाल