एक्टर रणबीर कपूर ने नए इंटरव्यू में बताया है कि जब उनकी लड़ाई पत्नी आलिया भट्ट से होती है तो क्या होता है. उन्होंने बताया कि आलिया किसी वकील से कम नहीं है.
एक इंटरव्यू में रणबीर कपूर से पूछा गया कि जब उनकी पत्नी आलिया भट्ट से उनकी लड़ाई होती है तो क्या होता है?
रणबीर ने जवाब में कहा, 'अगर हमारा झगड़ा होता है मैं अपना स्पेस ले लेता हूं. आलिया ऐसी है जैसे... वो वकील है... जब तक अपना पॉइंट क्लियर नहीं कर देती पीछा नहीं छोड़ती.'
उन्होंने आगे कहा, 'मैं वो इंसान हूं जिसमें कोई ईगो नहीं है. ना ही सेल्फ रिस्पेक्ट है. मैं सॉरी कहने में खुश हूं, भले ही मैं सही हूं या गलत. मुझ स्पेस का कॉन्सेप्ट पसंद है.'
रणबीर कपूर कहते हैं, 'जब एक कपल की लड़ाई होती है तो कभी-कभी आप एक दूसरे को दुख पहुंचाने के लिए कुछ कह देते हैं, लेकिन असल में वैसा मानते या सोचते नहीं हैं.'
लेकिन दूसरे को लगता है कि आप यही सोचते हैं. तो वो इंसान उन्हीं 3-4 शब्दों को लेकर बैठ जाता है. फिर आपको सफाई देनी पड़ती है.'
रणबीर कपूर कभी भी पत्नी आलिया भट्ट के बारे में बात करने से पीछे नहीं हटते हैं. इससे पहले उन्होंने आलिया की बाथरूम हैबिट्स पर बात की थी.
उन्होंने कहा था कि आलिया बाथरूम से जब बाहर आती हैं, तो सबकुछ बिखरा हुआ होता है. कभी-कभी उनकी इस आदत को एक्टर झेलते हैं.
रणबीर इन दिनों अपनी फिल्म तू झूठी मैं मक्कार को लेकर चर्चा में हैं. डायरेक्टर लव रंजन की इस फिल्म में उनकी हीरोइन श्रद्धा कपूर हैं.