'एनिमल' बनने पर रणबीर को मिले 70 करोड़, पीछे छूटे बॉबी-अनिल कपूर!

29 Sept 2023

Credit: Instagram

रणबीर कपूर की मचअवेटेड फिल्म एनिमल का जबसे टीजर सामने आया है, हर तरफ बस इसकी ही चर्चा है. मल्टीस्टारर मूवी की पहली झलक को शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है.

रणबीर को सबसे ज्यादा फीस!

Credit: Instagram

संदीप रेड्डी वांगा के डायरेक्शन में बनी एनिमल में रणबीर, बॉबी देओल, अनिल कपूर और रश्मिका मंदाना लीड रोल में होंगे. लेकिन क्या आप इन सबकी फीस के बारे में जानते हैं.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, एनिमल बनने के लिए रणबीर को भारी भरकम फीस दी गई है. उन्हें 70 करोड़ दिए जाने की अटकलें हैं.

पिछली रिलीज तू झूठी मैं मक्कार के लिए एक्टर के 20-25 करोड़ फीस लेने की चर्चा थी. एनिमल के लिए एक्टर ने फिजीक पर काफी मेहनत की है. उनका लुक, स्वैग सबसे हटके है.

पावरफुल रोल में रणबीर को देखना किसी ट्रीट से कम नहीं होगा. इसलिए भी मेकर्स ने एक्टर को भारी भरकम फीस देने में संकोच नहीं किया. मगर बाकी स्टारकास्ट की फीस में कटौती की. 

मूवी में सबसे कम फीस अनिल कपूर को मिल रही है. वो रणबीर के पिता के रोल में दिखेंगे. अनिल को 2 करोड़ दिए जाने की खबर है.

रश्मिका मंदाना पहली बार रणबीर संग स्क्रीन शेयर कर रही हैं. उन्हें गीतांजलि के रोल के लिए 4 करोड़ फीस मिलने की चर्चा है.

बात करें बॉबी देओल की तो, उन्हें एनिमल के लिए 4-5 करोड़ फीस दी गई है. फिल्म में बॉबी एक्टिंग के मामले में रणबीर को टक्कर देते दिखेंगे.

ये फिल्म 1 दिसंबर को रिलीज होगी. फैंस अभी से फिल्म को मास एंटरटेनर बता रहे हैं. मूवी पिता-बेटे के रिश्ते पर बेस्ड है.