28 SEPT 2024
Credit: Instagram
बॉलीवुड के हैंडसम हंक रणबीर कपूर आज अपना 42वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. एक्टर ने इस मौके पर बड़ा ऐलान किया है.
कई एक्टर्स की तरह रणबीर भी एक्टिंग से हटकर एक सिक्योर्ड इनकम की ओर ध्यान दे रहे हैं. उन्होंने अपना ड्रीम बिजनेस शुरू किया है.
इंस्टाग्राम पर रणबीर का एक वीडियो शेयर कर मां नीतू ने उन्हें बर्थडे विश किया और साथ ही बताया कि ARKS की जल्द ही शुरुआत हो रही है.
नीतू ने लिखा- बेटा, भाई, पति, पिता और अब एक फाउंडर. हैप्पी बर्थडे रणबीर, उम्मीद है कि ARKS का जन्म इसे और स्पेशल बनाएगा. मेरा आशीर्वाद तुम्हारे साथ है.
हालांकि अभी तक ARKS को लेकर रणबीर ने ज्यादा खुलासा नहीं किया है, लेकिन फैंस का मानना है कि इसका पूरा नाम A ranbir kapoor sneakers होगा.
बता दें, निखिल कामत को दिए इंटरव्यू में रणबीर ने बताया था कि वो बचपन से ही स्नीकर्स के कितने बड़े फैन रहे हैं. उनके पास हजारों जूते हैं.
वो हमेशा से स्नीकर्स का बिजनेस करना चाहते थे. लेकिन इसे करने से डरते थे क्योंकि उन्हें इंडियन मार्केट की समझ नहीं है. वो बोले कि मैं कोई जीनियस नहीं हूं.
रणबीर ने बताया था कि उन्हें जॉर्डन ब्रांड के स्नीकर्स बेहद पसंद है. लेकिन वो ऐसे ही कुछ भी नहीं करना चाहते जिससे उनका नाम सेलिब्रिटी ट्रायड एंड फेल्ड की लिस्ट में आए.
बात करें रणबीर के वर्कफ्रंट की तो उनके पास नीतीश तिवारी की रामायण, संदीप रेड्डी वांगा की एनिमल पार्क और संजय लीला भंसाली की लव एंड वॉर है.