11 June 2024
Credit: Social Media
'एनिमल' में धमाल मचाने के बाद रणबीर कपूर अब अपनी अपकमिंग फिल्म 'रामायण' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. एक्टर की फिल्म को लेकर फैंस के बीच भी जबरदस्त बज है.
'रामायण' फिल्म में रणबीर कपूर, भगवान राम के रोल में दिखेंगे. बीते दिनों ऐसी खबरें सामने आई थीं कि वो इस रोल के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं.
ऐसी चर्चा थी कि भगवान राम का रोल प्ले करने के लिए रणबीर कपूर ने शराब, स्मोकिंग और नॉनवेज से दूरी बना ली है.
लेकिन इसी बीच अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की क्रूज पार्टी से रणबीर की एक फोटो वायरल हो रही है, जिसमें वो हाथ में एक ड्रिंक का गिलास पकड़े नजर आ रहे हैं.
रणबीर के हाथ में ड्रिंक का गिलास देख फैंस शॉक्ड रह गए. सोशल मीडिया पर एक्टर की ये तस्वीर धड़ल्ले से वायरल हो रही है. कई लोग कमेंट सेक्शन में एक्टर को खरी-खोटी सुना रहे हैं.
तस्वीर में रणबीर ऑफ-व्हाइट कलर की ट्राउजर, जैकेट में काफी जंच रहे हैं. रणबीर, शनाया कपूर और सुहाना से बातचीत करते देखे जा सकते हैं.
'रामायण' की बात करें तो इस फिल्म को नितेश तिवारी डायरेक्ट करेंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म का बजट 835 करोड़ रुपये बताया जा रहा है.
रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म में सीता का किरदार साई पल्लवी निभाएंगी, वो इसके लिए 18-20 करोड़ रुपये चार्ज कर रही हैं. जबकि रणबीर की फीस 75 करोड़ बताई जा रही है. हालांकि, कुछ भी कंफर्म नहीं हुआ है.