16 अप्रैल 2024
फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी को दो साल पूरे हो गए हैं. 14 अप्रैल 2022 को कपल ने शादी की थी. सेकेंड एनिवर्सरी को उन्होंने खास अंदाज में मनाया.
कपल के एनिवर्सरी सेलिब्रेशन से कुछ तस्वीरें सामने आई हैं. इनमें उन्हें मस्तीभरे अंदाज में देखा जा सकता है. साथ ही एक कार्टून वाला ग्राफिक फोटो भी है.
सोशल मीडिया पर वायरल इस फोटो में रणबीर कपूर, पत्नी आलिया भट्ट की गोद में बैठे नजर आ रहे हैं. दोनों सोफा पर हैं और उनके पीछे दीवार है.
तस्वीर में रणबीर ने व्हाइट वेस्ट और ब्लैक शॉर्ट्स पहनी हुई हैं. वहीं आलिया ग्रे टॉप और ब्लैक बॉटम में हैं. दोनों की चेहरे पर मुस्कान है.
ग्राफिक इमेज की बात करें तो इसमें कपल को बेटी राहा के साथ बैठे देखा जा सकता है. दोनों नूडल खा रहे हैं. तस्वीर में शेल, मशरूम और चीज भी बने हुए हैं.
तस्वीरों से साफ है कि कपल ने इंटीमेट सेलिब्रेशन में क्वालिटी टाइम स्पेन्ड किया था. दोनों के चेहरे बताया रहे हैं कि वो बेहद खुश हैं.
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी 14 अप्रैल 2022 को हुई थी. नवंबर 2022 में दोनों ने अपनी बेटी राहा का स्वागत किया था.
आलिया भट्ट को पिछली बार फिल्म 'राकी और रानी की प्रेम कहानी' में देखा गया था. इसमें उनके हीरो रणवीर सिंह थे और डायरेक्टर करण जौहर ने इसे बनाया था.