21 February 2023
सोर्स- इंस्टाग्राम
आलिया की तस्वीर में दिखे रणबीर के जूते, फैन्स बोले- पीछे टंगे कपड़े भी दिख गए
अद्भुत है रणबीर का शू कलेक्शन
बहुत कम ऐसा देखने को मिला है, जब आलिया भट्ट फुल तैयार होकर अपनी फोटोज पोस्ट करें.
सोर्स- इंस्टाग्राम
खासकर 'कपूर हाउस' के अंदर की झलक वह अपनी फोटोज के जरिए दिखाएं.
सोर्स- इंस्टाग्राम
इस बार आलिया ने कुछ यही किया है. घर के अंदर की ही नहीं, बल्कि आलिया ने ड्रेसिंग एरिया की झलक फैन्स को दिखाई है.
सोर्स- इंस्टाग्राम
आलिया जहां तैयार होती हैं, वहां से उन्होंने कुछ फोटोज शेयर की हैं.
सोर्स- इंस्टाग्राम
इन फोटोज में आलिया व्हाइट साड़ी में नजर आ रही हैं. इसे चिकनकारी ब्लाउज के साथ इन्होंने कैरी किया है.
सोर्स- इंस्टाग्राम
न्यूज मेकअप, माथे पर बिंदी, खुले बाल और कानों में हूप्स पहने आळिया बहुत सुंदर लग रही हैं.
सोर्स- इंस्टाग्राम
लेकिन खास बात है उनके हाथ में नजर आने वाला फैन. हां, छोटा सा फैन उनके चेहरे पर हवा दे रहा है.
सोर्स- इंस्टाग्राम
साइड में रणबीर कपूर का शू कलेक्शन नजर आ रहा है, जिसपर सबकी निगाहें टिक गई हैं.
सोर्स- इंस्टाग्राम
10 रैक्स हैं, जिनमें केवल जॉर्डन और स्पोर्ट शूज ही रखे हुए हैं.
सोर्स- इंस्टाग्राम
इसके अलावा पीछे की ओर एक शेल्फ है, जहां हैंगर में ढेर सारे कपड़े टंगे हुए हैं.
सोर्स- इंस्टाग्राम
शर्ट्स, जैकेट्स और हुडी के अलावा टी-शर्ट्स भी नजर आ रही हैं.
सोर्स- इंस्टाग्राम
फैन्स का ध्यान आलिया पर कम और रणबीर के शू और कपड़ों के कलेक्शन पर ज्यादा जा रहा है.
सोर्स- इंस्टाग्राम
वैसे राहा की मम्मी आलिया, साड़ी में सिम्पल- सोबर लग रही हैं.
सोर्स- इंस्टाग्राम