18 मार्च 2023 फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

उर्फी के फैशन को पसंद नहीं करते रणबीर, कपड़ों को बताया बेकार

रणबीर को नहीं पसंद उर्फी का फैशन

बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर ने करीना कपूर के रेडियो शो शिरकत की. इस शो में उन्होंने बताया कि उन्हें उर्फी जावेद का फैशन पसंद नहीं है.

करीना के शो व्हाट वीमेन वॉन्ट में रणबीर कपूर पहुंचे थे. यहां उन्होंने एक गेम खेला जहां उन्हें एक्टर्स को उनके कपड़ों से पहचानना था और फिर उन्हें ड्रेसिंग टेस्ट को अच्छा या बुरा बताना था.

करीना ने अपने शो पर रणबीर को एक तस्वीर दिखाई. रणबीर ने पहचाना कि तस्वीर में उर्फी जावेद हैं.

इसके बाद उन्होंने कहा, 'मैं इस तरह के फैशन का फैन नहीं हूं. लेकिन मुझे लगता है कि आज हम ऐसे समय में रह रहे हैं जहां आप अपनी स्किन में सहज हैं...'

करीना ने रणबीर को बीच में रोकते हुए पूछा क्या उर्फी का ड्रेसिंग टेस्ट अच्छा है या फिर बुरा? एक्टर ने जवाब दिया, 'बुरा.'

इसी इंटरव्यू में रणबीर ने प्रियंका चोपड़ा को बेहतरीन बताया. एक्ट्रेस की गाउन पहने एक फोटो देख रणबीर ने कहा कि प्रियंका का टेस्ट सही में बढ़िया है.

उर्फी जावेद को अपने अतरंगी लुक्स के लिए जाना जाता है. कभी घड़ी तो कभी बांस की टोकरी और कतरन से उर्फी अपने आउट्फिट बनाती हैं.

फैंस उर्फी जावेद के फैशन सेंस को काफी पसंद करते हैं. हालांकि कई बार एक्ट्रेस को ट्रोल्स का सामना भी करना पड़ता है.

इन दिनों रणबीर को फिल्म तू झूठी मैं मक्कार में देखा जा रहा है. इसमें उनकी हीरोइन श्रद्धा कपूर हैं.