15 JAN
Credit: Yogen Shah
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की बेटी राहा कपूर मोस्ट फेवरेट स्टारकिड्स में से एक हैं. राहा की एक झलक पाने को फैंस बेताब रहते हैं.
रणबीर और आलिया की नन्ही लाडली का अब एक क्यूटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद फैंस Awww.... कहने से खुद को रोक नहीं पा रहे हैं.
नए वीडियो में राहा प्ले एरिया में अपने पापा रणबीर संग खेलती दिखाई दे रही हैं. राहा फुलऑन मस्ती के मूड में हैं.
प्रिंटेड को-ऑर्ड सेट पहने राहा नंगे पैर घास पर मस्ती में दौड़ती नजर आईं. दौड़ते-दौड़ते राहा अपने पापा से लिपटती दिखीं.
रणबीर भी लाडली के पीछे भागते हुए नजर आए. बेटी संग रणबीर को बच्चों की तरह खेलते देखना फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है.
रणबीर ने फिर अपनी लिटिल प्रिंसेस को गोद में लेकर खूब लाड किया. इतना ही नहीं रणबीर बेटी राहा के फ्लोरल हैयरबैंड को अपने कैप पर लगाए दिखे.
बेटी संग रणबीर का खूबसूरत बॉन्ड देख फैंस भी अपना दिल हार बैठे हैं. राहा और रणबीर का ये क्यूटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है.
रणबीर को लोग कमेंट सेक्शन में बेस्ट पापा बता रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- रणबीर वाकई में एक शानदार पिता हैं. दूसरे यूजर ने लिखा- रणबीर पिता के तौर पर लव हैं लव.
वहीं, कई लोग हमेशा की तरह राहा की क्यूटेस पर फिदा हो गए हैं. एक यूजर ने लिखा- राहा की मासूमियत देखकर दिल खुश हो जाता है.