रणबीर से जूता चुराई में हुई लाखों की डिमांड, दिए करोड़ों? बोले- हमने कुछ कैश दिए... 

31 MAR 2024

Credit: Instagram

द कपिल शर्मा शो नेटफ्लिक्स पर शुरू हो चुका है. हर बार की तरह इस बार भी सेलेब्स हंसीगुल्लों के साथ कई मजेदार खुलासे करते नजर आएंगे. 

रणबीर दिए करोड़ों?

शो के पहले गेस्ट बने रणबीर कपूर, नीतू कपूर और रिद्धिमा कपूर. एक्टर ने अपनी शादी को लेकर शो में बात की. 

कपिल के पूछने पर रणबीर ने बताया कि उनसे जूता चुराई पर आलिया की बहनों ने क्या डिमांड की थी. 

खबरे थीं कि रणबीर ने अपनी सालियों को जूता चुराई पर करोड़ों कैश दिए थे. इसका भी उन्होंने खुलासा किया. 

रणबीर बोले- नहीं ये सच नहीं है. हमने कुछ कैश जरूर दिए थे. उन्होंने लाखों की डिमांड की थी. लेकिन मैं उन्हें हजार पर ले आया था.

इस पर अर्चना पूरण सिंह ने कहा लाखों से हजार पर, ये बहुत ज्यादा कम नहीं हो गया. 

तो रणबीर बोले- मेरी शादी मेरे घर पर ही हुई थी. कहीं जाना था नहीं, क्या जरूरत थी. मैंने कहा नहीं चाहिए जूते.  

इस पर कपिल ने बताया मेरी सालियों ने 11 लाख की डिमांड की थी. मैंने कहा नहीं दूंगा 11 लाख ये लो अपनी बहन भी रख लो. 

रणबीर कपूर-आलिया भट्ट की शादी को दो साल हो चुके हैं. कपल अपनी लाइफ में बेहद खुश है, उनकी बेटी भी है- राहा.