रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की बेटी राहा कैसी दिखती है? इसका राज अब खुल गया है.
द कपिल शर्मा शो में खुद डैडी कूल रणबीर कपूर ने ये राज खोला. उन्होंने बताया कि राहा उनके और आलिया दोनों जैसी दिखती है.
कपिल ने रणबीर से पूछा- फैमिली या आस-पड़ोस की आंटी आकर पूछती है बेबी किसपर गई है. आलिया पर या रणबीर पर?
जवाब में रणबीर ने कहा- हम खुद कंफ्यूज हैं क्योंकि कभी कभी उसका चेहरा मेरी तरह दिखता है तो कभी आलिया के जैसा दिखता है.
लेकिन अच्छी बात ये है उसका चेहरा हम दोनों के जैसा दिखता है. रणबीर का ये जवाब सुन वहां मौजूद सब लोग हंसने लगते हैं.
रणबीर-आलिया ने अभी तक अपने बच्चे का चेहरा रिवील नहीं किया है. पिछले साल नवंबर ने राहा ने जन्म लिया था.
फैंस आलिया-रणबीर के बेबी की एक झलक पाने का कबसे इंतजार कर रहे हैं. उम्मीद है जल्द उनकी ये विश पूरी हो.
रणबीर कपूर कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' में अपनी फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' का प्रमोशन करने आए थे.
ये फिल्म 8 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसमें रणबीर और श्रद्धा कपूर लीड रोल में हैं.