रणबीर ने बदला लाइफस्टाइल, छोड़ दी स्मोकिंग, 'रामायण' है वजह?

24 अक्टूबर 2023

फोटो: इंस्टाग्राम

रणबीर कपूर अपनी फिल्म 'एनिमल' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. इस बीच खबरें आ रही हैं कि डायरेक्टर नितेश तिवारी की फिल्म 'रामायण' में एक्टर भगवान राम का रोल निभाएंगे.

रणबीर ने छोड़ी स्मोकिंग

अपने नए इंटरव्यू में एक्टर ने इसके बारे में बात की. उन्होंने बताया कि इस फिल्म को लेकर अभी तैयारी चल रही है, लेकिन कुछ भी फाइनल नहीं है.

रणबीर ने कहा, 'रामायण बहुत बड़ा प्रोजेक्ट है. इसमें बहुत काम करने की जरूरत है. अभी कुछ फाइनल नहीं है. मैं उम्मीद करता हूं जल्द ये हो जाए.'

उन्होंने आगे कहा, 'अभी मैं बहुत सारे सब्जेक्ट सुन रहा हूं लेकिन अभी कुछ लॉक नहीं है.' इसके अलावा उन्होंने जिंदगी में बदलाव पर भी बात की.

रणबीर ने इंटरव्यू में कहा कि वो अपने लाइफस्टाइल में बड़े बदलाव कर रहे हैं. उन्होंने डाइट और स्मोकिंग छोड़ दी है. इन दिनों वो एकदम अलग जिंदगी जी रहे हैं.

रणबीर कपूर ने कहा, 'एनिमल के लिए मैंने अपने बाल शेव कर दिए हैं. मैंने उसके लास्ट सीन के लिए ऐसा किया. तो मैं अब अपने बाल एक बार फिर बढ़ा रहा हूं.'

उन्होंने आगे कहा, 'क्योंकि मैं अभी कोई फिल्म नहीं कर रहा हूं, इसलिए खूब खा रहा हूं. कोई डाइट फॉलो नहीं कर रहा हूं. मैंने अपना पूरा लाइफस्टाइल बदल दिया है. मैंने स्मोकिंग छोड़ दी है और खूब चॉकलेट खा रहा हूं.'

रणबीर कपूर को जल्द ही फिल्म 'एनिमल' में देखा जाएगा. ये फिल्म 1 दिसंबर को रिलीज हो रही है. इसमें अनिल कपूर, रश्मिका मंदाना और बॉबी देओल अहम रोल्स में हैं. डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा इसके डायरेक्टर हैं.