7 March, 2023 Photos: Instagram

नहीं चाहता मेरी बेटी आलिया की तरह हो, क्यों बोले रणबीर कपूर?

आलिया के लिए रणबीर ने क्या कहा?

एक्टर रणबीर कपूर और आलिया भट्ट एक बच्ची के पेरेंट्स हैं. उनकी प्यारी बेटी राहा चर्चा में रहती है.

इन दिनों रणबीर फिल्म तू झूठी मैं मक्कार के प्रमोशन में बिजी हैं. इस दौरान उनसे राहा को लेकर खूब सवाल किए जा रहे हैं.

गुड टाइम्स को दिए इंटरव्यू में रणबीर ने बताया उनकी बेटी राहा कैसी दिखती है, और वो क्या चाहते हैं बड़ी होकर राहा कैसी बने.

एक्टर बोले- मैंने आलिया को कहा कि मैं चाहता हूं राहा तुम्हारी तरह दिखे. वो नाइसर लुकिंग पर्सन होगी, अगर तुम्हारी तरह दिखेगी. पर उम्मीद करता हूं राहा में मेरी पर्सनैलिटी हो, ना कि तुम्हारी (आलिया).

इंटरव्यू में रणबीर ने बताया क्यों वे नहीं चाहते बेटी की पर्सनैलिटी पत्नी आलिया भट्ट जैसी ना हो. 

रणबीर के मुताबिक, उनके लिए घर पर आलिया की पर्सनैलिटी जैसे दो लोगों को संभालना मुश्किल काम हो जाएगा. रणबीर ने आलिया की पर्सनैलिटी को लाउड, जिंदादिल और टॉकेटिव बताया.

वे कहते हैं- अब मुझे लगता है अगर इस पर्सनैलिटी की दो लड़कियां घर पर होंगी तो ये मेरे लिए मुश्किल हो जाएगा. 

रणबीर कपूर ने आगे कहा- मैं उम्मीद करता हूं राहा मेरी तरह शांत हो, ताकि मैं दोनों को हैंडल कर सकू.

रणबीर इन दिनों बेटी के बारे में खुलकर बोल रहे हैं. बेटी के दूर होने पर उन्हें लिटिल किड की याद सताती है. वे राहा से बेहद प्यार करते हैं.

एक्टर की फिल्म तू झूठी मैं मक्कार 8 मार्च को होली के दिन रिलीज हो रही है. इसमें रणबीर संग श्रद्धा कपूर नजर आएंगी.