31 March 2024
Credit: Neetu Kapoor
इंतजार खत्म हुआ. मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा का नया शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' Netflix पर 30 मार्च से शुरू हो गया है.
पहले एपिसोड में कपूर खानदान की नामी हस्तियां रणबीर कपूर, नीतू कपूर और रिद्धिमा कपूर ने अपनी मौजूदगी से शो में चार चांद लगाए.
तीनों स्टार्स ने कपिल के शो में कपूर खानदान से जुड़े कई दिलचस्प किससे साझा किए. रणबीर ने अपने पिता और दिवंगत एक्टर ऋषि कपूर को भी याद किया.
रणबीर ने बताया कि उनके पिता ऋषि कपूर ने अपनी जिंदगी में सिर्फ एक बार ही उनपर हाथ उठाया. लेकिन इसकी वजह क्या थी? आइए जानते हैं.
कपिल के शो में पिता ऋषि कपूर को याद करते हुए रणबीर बोले- मुझे एक ही बार बहुत जोर की मार पड़ी थी.
RK स्टूडियो में दिवाली की पूजा थी. पापा बहुत ही धार्मिक थे. तब मैं शायद 8 या 9 साल का था. तो मैं चप्पल पहनकर मंदिर के अंदर चला गया था. तब मुझे डपली पड़ी थी.
वहीं, नीतू कपूर ने अपने दोनों बच्चों रणबीर और रिद्धिमा की तारीफ करते हुए कहा- मेरे दोनों बच्चे काफी कूल हैं. उन्होंने कभी किसी से ऊंची आवाज में बात नहीं की.
मेरे बच्चों के संस्कार बहुत अच्छे हैं, जो ऋषि जी ने उन्हें दिए हैं. उन्हें वक्त की वेल्यू करना सिखाया. लोगों की और पैसों की इज्जत करना सिखाया.
ऋषि जी पिता के तौर पर काफी स्ट्रिक्ट थे. मेरे बच्चे उन्हें देखकर ही सीखते थे. मुझे लगता है कि ये सारे संस्कार राहा में भी होंगे.
कपिल के शो में नीतू, रणबीर और रिद्धिमा तीनों ने ही खूब एन्जॉय किया. तीनों को साथ देखना फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं था.