6 July 2024
Credit: Yogen Shah/Instagram
6 दिन बाद अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट शादी करके अपनी लाइफ का नया सफर शुरू करने जा रहे हैं.
5 जुलाई को दोनों का संगीत फंक्शन रखा गया, जिसमें बॉलीवुड और क्रिकेट जगत के कई बड़े सितारे शामिल हुए.
अनंत-राधिका के संगीत सेरेमनी में सबकी निगाहें आलिया भट्ट और रणबीर कपूर पर थीं. अंबानी की पार्टी में दोनों ब्लैक आउटफिट में नजर आए.
आलिया को देखते ही पैपराजी उनसे कैमरे पर पोज देने के लिए कहने लगे. एक्ट्रेस रेड कार्पेट पर रुकती हैं और पैप्स के लिए पोज करती हैं.
पर पैप्स आलिया के साथ रणबीर की तस्वीर भी लेना चाहते थे. इसलिए उन्होंने उनसे कहा कि RK सर को बुलाइये.
आलिया उनसे कहती हैं कि आप लोग ही बुला लो. फिर आलिया, रणबीर को बुलाने के लिए जाती हैं, लेकिन वो नहीं आते.
आलिया-रणबीर का ये फनी वीडियो इंटरनेट पर चर्चा का टॉपिक बन गया है. कुछ लोग रणबीर को शर्मिला बता रहे हैं, तो वहीं कुछ का कहना है कि उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए था.