बने 'एनिमल', फिर भी रणबीर को घटानी पड़ी 50 प्रतिशत फीस? की ये बड़ी डील

1 OCT 2023

Credit: Instagram/Youtube

रणबीर कपूर बॉलीवुड इंडस्ट्री के बेहतरीन और सबसे महंगे एक्टर्स में से एक हैं. वो एक फिल्म के लगभग 70 करोड़ तक चार्ज करते हैं.

70 करोड़ चार्ज करते हैं रणबीर

Credit: Instagram/Youtube

लेकिन खबर है कि अपनी आने वाली फिल्म 'एनिमल' के लिए उन्होंने इस फीस में तकरीबन 50 प्रतिशत की कटौती की है.

Credit: Instagram/Youtube

रणबीर उन एक्टर्स में से हैं जो किरदार में पूरी तरह से ढल जाते हैं और फिल्म की क्रिएटिव प्रोसेस और लॉजिस्टिक्स से भी जुड़े रहते हैं. 

Credit: Instagram/Youtube

एनिमल के टीजर को देखने के बाद लोग इससे इत्तेफाक भी रखते हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो, एक्टर के फीस कम करने की वजह भी कुछ ऐसी ही है. 

Credit: Instagram/Youtube

रणबीर ने मेकर भूषण कुमार और डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा को सपोर्ट करने के लिए फीस में 50 फीसदी से ज्यादा की कटौती की है. 

Credit: Instagram/Youtube

ताजा खबरों के मुताबिक, रणबीर कपूर ने एनिमल के लिए 70 करोड़ नहीं बल्कि 30 - 35 करोड़ रुपये ही चार्ज किए हैं. 

Credit: Instagram/Youtube

एक्टर की कम गई फीस की राशि उनके गैंगस्टर-ड्रामा के प्रोडक्शन वैल्यू को बेहतर बनाने पर खर्च की गई है, ताकी कोई कमी न लगे.

Credit: Instagram/Youtube

साथ ही बताया जा रहा है कि अगर फिल्म हिट होती है तो, रणबीर को मुनाफे में भी हिस्सा दिया जाएगा. एक्टर्स-मेकर्स के बीच ये डील हुई हैं.

Credit: Instagram/Youtube

एनिमल फिल्म 1 दिसंबर को थियेटर्स में रिलीज होगी. फिल्म में रणबीर के साथ अनिल कपूर, रश्मिका मंदाना और बॉबी देओल भी हैं. 

Credit: Instagram/Youtube