ranbir kapoor and bobby deol 6

रणबीर ने कॉपी किए बॉबी देओल के डांस स्टेप्स, देखकर छूटी एक्टर की हंसी, Video

AT SVG latest 1

25 नवंबर 2023

फोटो सोर्स: योगेन शाह/ट्विटर

ranbir kapoor and bobby deol 5

रणबीर कपूर और बॉबी देओल अपनी फिल्म 'एनिमल' का प्रमोशन करने में बिजी हैं. दोनों को अलग-अलग इवेंट्स में साथ देखा जा रहा है. इस बीच उनका एक मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है.

बॉबी स्टाइल में रणबीर का डांस

ranbir bobby

लहरें वेबसाइट को इंटरव्यू देने दोनों स्टार्स साथ गए थे. इवेंट में बातचीत के दौरान रणबीर कपूर ने बॉबी देओल के डांस स्टाइल को करके दिखाया. ये देखकर बॉबी अपनी हंसी नहीं रोक पाए.

ranbir bobby 1

इवेंट में बॉबी ने शावर में डांस करने को लेकर सवाल किया गया. इसपर रणबीर ने कहा, 'इनका तो पता नहीं लेकिन मैं ये करता हूं, तेरी अदाओं पे मारता हूं...' और इसी के साथ वो बॉबी देओल के डांस स्टेप्स करने लगे.

इवेंट में बॉबी ने शावर में डांस करने को लेकर सवाल किया गया. इसपर रणबीर ने कहा, 'इनका तो पता नहीं लेकिन मैं ये करता हूं, तेरी अदाओं पे मारता हूं...' और इसी के साथ वो बॉबी देओल के डांस स्टेप्स करने लगे.

ranbir kapoor and bobby deol

ranbir kapoor and bobby deol

ranbir and bobby

रणबीर को अपने आइकॉनिक डांस स्टेप्स करते देख बॉबी देओल अपनी खुशी रोक नहीं पाए. वो एक्टर को देखकर हंसते रहे. साथ ही वो रणबीर की खुद को लेकर दीवानगी देख थोड़ा शरमाए भी. 

ranbir kapoor and anil kapoor

रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है. आते ही इस ट्रेलर ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है. हर तरफ एक्टर की तारीफ हो रही है.

ranbir kapoor animal trailer 3

कहा जा रहा है कि 'एनिमल' के साथ रणबीर अपने अभी तक के करियर की सबसे बेहतरीन परफॉरमेंस देने वाले हैं. फिल्म में वो ऐसे शख्स बने हैं, जो अपने पिता के लिए कुछ भी कर सकता है.

animal teaser bobby deol

'एनिमल' में रणबीर का मुकाबला बॉबी देओल से होगा. बॉबी इसमें खतरनाक विलेन का रोल निभा रहे हैं. दोनों के बीच की लड़ाई देखने में मजा जरूर आएगा. 1 दिसंबर को संदीप रेड्डी वांगा की बनाई ये फिल्म रिलीज होगी.