रणबीर कपूर यूं तो एक शानदार एक्टर हैं, लेकिन अक्सर वो ट्रोल्स के निशाने पर रहते हैं.
कुछ समय पहले आलिया भट्ट का एक वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें वो कहती दिखी थीं कि पति रणबीर को उनका लिपस्टिक लगाना पसंद नहीं है.
आलिया ने कहा था कि रणबीर हमेशा उनकी लिपस्टिक हटवा देते हैं, इसलिए अब वो बहुत ज्यादा न्यूड शेड की लिपस्टिक ही लगाती हैं.
आलिया के इस वीडियो पर लोगों ने रणबीर को जमकर ट्रोल किया था. कई लोगों ने उन्हें एक टॉक्सिक हसबैंड बताया था. हेटर्स को अब रणबीर ने करारा जवाब दिया है.
एक्टर ने अपने एक लेटेस्ट इंटरव्यू में कहा- मैं, सोशल मीडिया पर नहीं हूं और ये एक अच्छी बात है, क्योंकि मुझे निगेटिविटी से डील करने की जरूरत नहीं पड़ती.
लेकिन मुझे लगता है कि अगर आप एक आर्टिस्ट हैं, तो निगेटिविटी भी जरूरी है, क्योंकि इससे बैलेंस क्रिएट होता है.
कई बार बहुत सारी चीजें लिखी जाती हैं. कई लोग राय बना लेते है, जो हमेशा सही नहीं होतीं. मेरी इमेज, जो फिल्मों, कैरेक्टर्स या मीडिया के जरिए जो क्रिएट हुई है, मैं वैसा नहीं हूं.
आलिया की लिपस्टिक पर किए कमेंट पर रणबीर बोले- हाल ही मैंने खुद के टॉक्सिक होने को लेकर कुछ आर्टिकल्स पढ़े, जो मेरी किसी स्टेटमेंट से रिलेटेड थे.
मैं उन लोगों के पक्ष में हूं, जो टॉक्सिक मर्दानगी के लिए लड़ रहे हैं. अगर वो मुझे इसका चेहरा मानते हैं, तो ठीक है, क्योंकि उनकी लड़ाई मेरे बुरा महसूस करने से ज्यादा बड़ी है.
रणबीर की बात करें तो वो अपनी अपकमिंग फिल्म एनिमल को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. फिल्म में रणबीर फुल एक्शन मोड में दिखने वाले हैं. एनिमल 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.