एक्टर रणबीर कपूर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'एनिमल' को लेकर चर्चा में हैं, जिसमें उनके साथ पहली बार रश्मिका मंदाना रोमांस करते नजर आएंगी.
हाल ही में अनिल कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस फिल्म के आने वाले सॉन्ग 'हुआ मैं' का पोस्टर शेयर किया, जो काफी वायरल हो रहा है.
पोस्टर में रणबीर और रश्मिका एक-दूसरे को Liplock करते हुए नजर आए. दोनों का ये रोमांटिक अंदाज फैंस को बहुत पसंद आ रहा है. तो कई लोग हैरान भी हैं.
पोस्टर में रणबीर और रश्मिका पैशनेटली एक दूसरे संग इंटीमेट होते दिखाई दिए. पोस्टर ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है.
'एनिमल' फिल्म का सॉन्ग 'हुआ मैं' 11 अक्टूबर को रिलीज होगा. इससे पहले सितबंर में इस मूवी का टीजर आ चुका है, जिसमें एक्शन और थ्रिलर सीक्वेन्स दिखाई दिए थे.
अनिल कपूर फिल्म में रणबीर कपूर के पिता बलबीर सिंह का रोल प्ले कर रहे हैं. वहीं रश्मिका मंदाना उनकी लव इंट्रेस्ट गीतांजलि के किरदार में नजर आएंगी.
एक्टर बॉबी देओल फिल्म में विलेन के रोल में दिखाई देंगे. संदीप रेड्डी वांगा के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म एक्शन और थ्रिलर से भरपूर है.
रणबीर कपूर लंबे समय बाद किसी फिल्म में एक्शन कर रहे हैं, जिसको लेकर उनके फैंस काफी एक्साइटेड हैं.
रणबीर और रश्मिका की फिल्म 'एनिमल' 1 दिसंबर को रिलीज होगी.