रजनीकांत के बाल काटने के एक लाख! इंडस्ट्री में छाया ये स्टाइलिस्ट, कितना है मिनिमम चार्ज?

9 APRIL

Credit: @Aalimhakim

स्टार्स अपने लुक पर लाखों खर्चते हैं. उनके बालों से लेकर जूतों-कपड़ों तक के लिए अलग से स्टाइलिस्ट होता है. 

मिनिमम फीस है एक लाख

लेकिन कभी आपने सोचा है कि स्टार्स के बालों को काटने के कितने पैसे लगते होंगे. सेलेब्रिटी हेयर स्टाइलिस्ट आलिम हकीम ने इसका शॉकिंग खुलासा किया है.

ब्रूट को दिए इंटरव्यू में आलिम ने बताया कि उनकी मिनिमम फीस एक लाख रुपये है. इसके आगे सेलेब्रिटी की चॉइस पर डिपेंड करता है. 

आलिम ने कबीर सिंह के लिए शाहिद कपूर, सैम बहादुर के लिए विक्की कौशल, एनिमल के लिए रणबीर सिंह-बॉबी देओल, जेलर के लिए रजनीकांत के भी बाल काटे हैं. 

आलिम ने कहा- लगभग 98 प्रतिशत भारतीय फिल्मों में किरदार मेरे ही हाथों स्टाइल किए जाते हैं. चाहे वो नॉर्थ हो या साउथ. 

सभी को पता है कि मैं कितना चार्ज करता हूं. ये एक लाख रुपये से शुरू होकर 10-15 तक भी जाता है. ये सबसे कम चार्ज है. 

सलमान खान, फरदीन खान, सुनील शेट्टी, अजय देवगन ये सभी 20 साल से मेरे क्लाइंट हैं. आज भी ये अपने बालों को मुझसे ही स्टाइल करवाते हैं.  

सालों से उन्होंने अपने नाई के तौर पर मुझे ही रखा है. एक हेयरड्रेसर के लिए इससे बड़ी लॉयल्टी कोई क्या दिखा सकता है. 

आलिम ने विराट कोहली के भी हेयर को स्टाइल किया था. उन्होंने कहा कि IPL की थीम के मुताबिक कूल लुक देते हुए उनकी आईब्रो में कट्स लगाए थे.