आलिया भट्ट और रणबीर कपूर वेकेशन पर हैं. पर यह नहीं पता कि दोनों अपने साथ बेबी राहा को भी लेकर गए हैं या नहीं.
रणबीर कपूर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह आलिया संग यूएस ओपन मैच देखते नजर आ रहे हैं.
पर कुछ लोग एक्टर को ट्रोल कर रहे हैं. वो इसलिए क्योंकि स्क्रीन पर हॉलीवुड एक्ट्रेस मैड्लिन क्लाइन अपनी दोस्तों के साथ ड्रिंक एन्जॉय कर रही थीं.
इतनी देर में रणबीर कपूर उनके करीब आए और विक्ट्री साइन बनाते हुए हंसकर पोज दिया और साइड हो गए.
कुछ लोगों को रणबीर की यह हरकत मस्तीभरी लगी तो कुछ उन्हें ट्रोल करने लगे.
ट्रोल्स का कहना रहा कि रणबीर, शादी के बाद भी सुधरे नहीं हैं. एकदम बच्चों की तरह उन्होंने ये हरकत की है.
रणबीर के चेहरे पर साफ नजर आ रहा है कि वह मस्ती के मूड में हैं और उन्होंने यह इंटैंशनली नहीं किया है.
वहीं, आलिया भट्ट आरमा से बैठकर यूएस ओपन देखती दिखीं. रणबीर की इस हरकत पर तो आलिया भी हंस रही थीं.
बता दें कि रणबीर अपनी फिल्म 'एनिमल' की रिलीज को लेकर सुर्खियों में आए हुए हैं. जल्द ही 'रामायण' की शूटिंग शुरू करेंगे.