21 मार्च 2025
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
रणबीर कपूर और आमिर खान के बीच इन दिनों जंग देखने को मिल रही है. दोनों एक दूसरे का मजाक बनाते और एक दूसरे को धराशायी करने की कोशिश कर रहे हैं.
नहीं, नहीं... ऐसा दोनों स्टार्स असल जिंदगी में नहीं बल्कि अपने नए विज्ञापन में कर रहे हैं. IPL 2025 की शुरुआत हो रही है और दोनों अपनी टीम बनाने में लगे हुए हैं.
ऐसे में रणबीर कपूर, आमिर खान का सिर फोड़ने की तैयारी कर रहे हैं. उन्होंने अपनी टीम में रवींद्र जडेजा को लिया है और उन्हें बाउंसर की प्रैक्टिस करने को कह रहे हैं.
जडेजा कहते हैं कि वो स्पिनर हैं, उनकी स्पीड कम हो जाएगी. इसपर रणबीर कहते हैं कि आमिर की हाइट भी तो छोटी है. ऐसे में उनका निशान आमिर के ठीक सिर पर जाकर लगेगा.
ranbir kapoor 2ITG-1742527679463
ranbir kapoor 2ITG-1742527679463
वहीं दूसरी तरफ आमिर खान ने सूर्यकुमार यादव और जसप्रीत बुमराह संग अपनी टीम बनाई है. सभी रणबीर का विकेट गिरने पर रणबीर के कान के नीचे बजाने की प्लानिंग कर रहे हैं... गाना!
ranbir kapoor 1ITG-1742527681915
ranbir kapoor 1ITG-1742527681915
ये विज्ञापन काफी फनी हैं, जिन्होंने यूजर्स का दिल खुश कर दिया है. सोशल मीडिया पर वायरल दोनों विज्ञापनों को देख यूजर्स अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं.
इससे पहले आए एक विज्ञापन में आमिर और रणबीर को एक दूसरे का मजाक बनाते देखा गया था. यूजर्स का कहना है कि वो बार-बार इन वीडियोज को देख रहे हैं और हंस रहे हैं.