ranbir kapoor and aamir khan 2ITG 1742528869828

रणबीर ने की आमिर खान का सिर फोड़ने की तैयारी, हाइट का उड़ाया मजाक, Video

AT SVG latest 1

21 मार्च 2025

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

ranbir kapoor dream 11ITG 1742527720728

रणबीर कपूर और आमिर खान के बीच इन दिनों जंग देखने को मिल रही है. दोनों एक दूसरे का मजाक बनाते और एक दूसरे को धराशायी करने की कोशिश कर रहे हैं. 

रणबीर-आमिर की जंग

aamir khan 11ITG 1742527784245

नहीं, नहीं... ऐसा दोनों स्टार्स असल जिंदगी में नहीं बल्कि अपने नए विज्ञापन में कर रहे हैं. IPL 2025 की शुरुआत हो रही है और दोनों अपनी टीम बनाने में लगे हुए हैं.

ranbir kapoor 12ITG 1742527719129

ऐसे में रणबीर कपूर, आमिर खान का सिर फोड़ने की तैयारी कर रहे हैं. उन्होंने अपनी टीम में रवींद्र जडेजा को लिया है और उन्हें बाउंसर की प्रैक्टिस करने को कह रहे हैं.

जडेजा कहते हैं कि वो स्पिनर हैं, उनकी स्पीड कम हो जाएगी. इसपर रणबीर कहते हैं कि आमिर की हाइट भी तो छोटी है. ऐसे में उनका निशान आमिर के ठीक सिर पर जाकर लगेगा.

ranbir kapoor 2ITG-1742527679463

ranbir kapoor 2ITG-1742527679463

वहीं दूसरी तरफ आमिर खान ने सूर्यकुमार यादव और जसप्रीत बुमराह संग अपनी टीम बनाई है. सभी रणबीर का विकेट गिरने पर रणबीर के कान के नीचे बजाने की प्लानिंग कर रहे हैं... गाना!

ranbir kapoor 1ITG-1742527681915

ranbir kapoor 1ITG-1742527681915

jadejaITG 1742527774453

ये विज्ञापन काफी फनी हैं, जिन्होंने यूजर्स का दिल खुश कर दिया है. सोशल मीडिया पर वायरल दोनों विज्ञापनों को देख यूजर्स अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं.

aamir ranbir fight

इससे पहले आए एक विज्ञापन में आमिर और रणबीर को एक दूसरे का मजाक बनाते देखा गया था. यूजर्स का कहना है कि वो बार-बार इन वीडियोज को देख रहे हैं और हंस रहे हैं.