ranbir kapoor animal movie scene 1

'एनिमल' में रणबीर ने प्राइवेट पार्ट पर किया कमेंट, डायरेक्टर ने बताया रोमांटिक

AT SVG latest 1

20 दिसंबर 2023

फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम

ranbir kapoor animal trailer 6 2

रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' के बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. तो दूसरी तरफ उसे आलोचना का सामना भी करना पड़ रहा है. इसे लेकर अब डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने बात की है.

'एनिमल' पर बोले संदीप

ranbir rashmika animal 5

फिल्म के बहुत से सीन्स पर यूजर्स ने आपत्ति जताई थी. इसमें से एक सीन में रणबीर कपूर का किरदार रणविजय, रश्मिका के किरदार गीतांजलि के पेल्विस पर कमेंट करता है.

ranbir kapoor and vaibhav animal teaser

इस सीन में रणविजय, गीतांजलि से कहता है कि उसका पेल्विस बड़ा है. वो हेल्दी बच्चे पैदा कर पाएगी. सीन को लेकर काफी दर्शक भड़क गए थे. हालांकि डायरेक्टर संदीप ने इसे 'रोमांटिक' बता दिया है.

ranbir kapoor animal movie scene 2

वांगा ने रणविजय के कमेंट पर कहा, 'वो सीधे आकर नहीं कह सकता कि वो उससे प्यार करता है, और स्कूल के दिनों से करता आया है. तो वो अलग रास्ता लेता है.'

ranbir rashmika animal

'उसके जैसा किरदार ऐसे ही बात करेगा. उसे पता था कि अगर वो आगे कुछ नहीं कहेगा तो वो उससे हमेशा के लिए दूर हो जाएगी. तो वो कैसे बोले कि उसे इस लड़की के साथ अपना फ्यूचर दिखता है?'

ranbir kapoor rashmika mandanna

'कि वो उससे शादी करना चाहता है? मुझे लगता है ऐसी स्थिति में लड़के अलग तरह बर्ताव करते हैं. आप कहना कुछ और चाहते हो, लेकिन कह कुछ और देते हो. उसे नहीं पता था क्या कहना है.'

ranbir rashmika animal 6

संदीप ने बताया कि यही बात उन्होंने शूटिंग के वक्त रणबीर को बताई थी. वो बोले, 'क्योंकि उसे नहीं पता क्या कहना है, तो वो कहता है गीतांजलि तुम्हारा पेल्विस बड़ा है.'

ranbir kapoor animal 1

संदीप रेड्डी वांगा ने अपनी बात को खत्म करते हुए कहा, 'ये उसका तरीका है ये कहने का कि हम शादी करेंगे और हमारे बच्चे होंगे. मुझे लगता है कि ये कॉम्प्लीमेंट है.' 

ranbir rashmika animal 1

फिल्म 'एनिमल' दुनियाभर में अभी तक 850 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है. शाहरुख की 'पठान' और जवान' के बाद ये 2023 की तीसरी सबसे बड़ी हिट फिल्म साबित हुई है.