पत्नी आलिया से डरते हैं रणबीर, बेटी के लिए लगाई रोक, बोले - मार डालेगी अगर...

25 Oct 2023

Credit: @aliabhatt

एक्टर रणबीर कपूर अपनी पर्सनल लाइफ को प्राइवेट रखना ही पसंद करते हैं. यही कारण है कि वो सोशल मीडिया से भी दूर ही रहते हैं.

एक्टर ने किया खुलासा

रणबीर ने हाल ही में जूम एप पर अपने फैंस के साथ बात की, जिसमें उन्होंने अपनी बेटी राहा से जुड़े कईं किस्से शेयर किए. साथ ही जाहिर किया कि वो अपनी पत्नी से कितना डरते हैं.

वीडियो कॉल के दौरान जब एक फैन ने रणबीर से राहा की फोटो देखने कि इच्छा जाहिर की, तो इस पर उन्होंने कहा-"हमारी चैट खत्म हो जाने के बाद मैं आपको राहा की फोटो दिखाउंगा." 

"पर आपको ये बात सीक्रेट रखनी होगी क्योंकि अगर मेरी वाइफ को पता चल गया तो वो मुझे मार डालेगी. मुझे राहा की फोटो दिखाना अच्छा लगता है."

रणबीर ने बताया, "मैं कहीं भी जाता हूं तो सबसे कहता हूं. क्या आपने मेरी बेटी को देखा है और मैं फिर मैं उनको राहा की फोटो दिखाता हूं." 

वो बताते हैं, "राहा ने अब सॉलिड फूड खाना शुरू कर दिया है. कभी-कभी तो वो खुद से ही खाना खा लेती है. अभी उसने चलना तो शुरू नहीं किया है, पर क्रॉल करते हुए खुद से खड़ी जरूर हो जाती है."  

कपल अपनी बेटी को स्पॉटलाइट से दूर रखना पसंद करते हैं. यहां तक की उन्होंने पैपराजी से भी राहा की फोटो ना लेने की रिक्वेस्ट की थी. 

रणबीर और आलिया की शादी साल 2022 में हुई थी. पिछले साल 6 नवंबर को आलिया ने राहा को जन्म दिया था, जिसके बाद से ही उनके फैंस राहा को देखने के लिए बेसब्र हैं. 

आलिया और रणबीर की बेटी का नाम नीतू कपूर ने रखा था, जिसके अलग-अलग भाषा मे कईं मतलब हैं. राहा के जन्म के बाद आलिया ने कहा था कि उनकी फैमिली पूरी हो गई है.