'कोई और सेट हो जाएगा...', फिर ट्रोल हुए रणबीर, वायरल हुआ पुराना स्टेटमेंट

21 अगस्त 2023

Photos: Instagram

रणबीर कपूर इन दिनों जैसे ट्रोल्स के फेवरेट टॉपिक बने हुए हैं. अक्सर किसी ना किसी बात को लेकर वो निशाने पर आ ही जाते हैं. 

फिर निशाने पर रणबीर

हाल ही में आलिया भट्ट को कंट्रोल करने को लेकर वो जमकर ट्रोल हुए थे. क्योंकि पत्नी ने कह दिया था कि उनका लिपस्टिक लगाना रणबीर को पसंद नहीं.

अब एक नई बात सामने आ रही है. रणबीर का एक पुराना स्टेटमेंट इन दिनों वायरल हो रहा है. जहां उन्होंने महिलाओं के रिलेशनशिप और आलिया पर कमेंट कर रहे हैं. 

रणबीर ने कहा- जब लड़की का दिल टूटता है, तो बस एक बार उनका अपर लिप और आईब्रो सेट हो जाए, फिर बहुत जल्दी कोई और सेट हो जाएगा. 

वहीं शादी से पहले दिए एक पुराने इंटरव्यू में रणबीर ने आलिया को एक बहुत ही लाउड पर्सनैलिटी बताया था.

साथ ही अपने को-स्टार्स के बारे में बात करते हुए एक्टर ने अनुष्का शर्मा को घबराहट की क्वीन तक कह दिया था, और कहा था कि उन्हें बात करने के लिए दवाईयां खानी पड़ती है.

रणबीर की इन बातों का कोलाज बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है. वहीं कहा जा रहा है कि इनके अंदर का बच्चा कब शांत होगा. 

एक यूजर ने लिखा- मुझे एंग्जायटी की दिक्कत है, और अगर कोई मेरी प्रॉब्लम का इस तरह से पब्लिक में मजाक उड़ाता तो मैं मुक्का मार देती. 

एक और ने कहा- ऐसे अपनी पत्नी या किसी दोस्त का मजाक बनाना कैसे सही हो सकता है. दोस्त को छेड़ना और मजाक उड़ाने में फर्क होता है.