21 Feb 2024
Credit: Yogen Shah
करीना कपूर और सैफ अली खान के छोटे नवाब जेह तीन साल को हो गये. छोटे नवाब के बर्थडे पर पटौदी खानदान में जश्न का माहौल दिखा.
रणबीर कपूर लाडली बिटिया राहा और भांजी समायरा साहनी के साथ भांजे जेह के बर्थडे पर पहुंचे.
समायरा, रणबीर की बहन रिद्धिमा साहनी की बेटी हैं. जेह की बर्थडे पार्टी में रणबीर भांजी के साथ मस्ती करते दिखे.
एक ओर जहां रणबीर ब्लैक शर्ट और ब्राउन कलर की पैंट में हमेशा की तरह हैंडसम दिखे.
वहीं उनकी भांजी ब्लू जींस और नियोन कलर की शर्ट में कूल लुक में दिखीं.
करीना की पार्टी में मामा-भांजी की ये जोड़ी छा गई. बहुत कम होता है जब समायरा को पैपराजी के सामने पोज करते देखा जाता है.
कपूर खानदान की बेटी होने के बावजूद वो लाइमलाइट से दूर रहती हैं. इसलिए मामा रणबीर के साथ उन्हें देखकर सभी की नजरें उन पर टिक कर रह गईं.
फैंस का कहना है कि मामा रणबीर जैसे हों, तो मौज ही मौज है. वहीं दूसरे ने लिखा कि ये कितनी प्यारी है. कई लोगों ने रिद्धिमा की बेटी को अभी से ही हीरोइन कहना शुरू कर दिया है.