पैप्स को देख रणबीर की भांजी ने मुड़-मुड़कर दिए पोज, मां ने खींचा हाथ फ‍िर भी नहीं मानी

22 FEB 2024

Credit: Yogen Shah

रणबीर कपूर की बेटी राहा ने सोशल मीडिया पर लाइमलाइट लूटी हुई है. अब एक्टर की भांजी समारा साहनी टॉक ऑफ द टाउन बनी हैं.

पोजर हैं रणबीर की भांजी

समारा को गुरुवार को मां रिद्धिमा कपूर साहनी संग एयरपोर्ट पर देखा गया. पैपराजी को देखते ही समारा उन्हें पोज देने लगीं.

बेटी को पैप्स को यूं पोज देते हुए रिद्धिमा हंसने लगीं. उन्होंने भी बेटी संग फोटोज क्लिक कराईं.

समारा को इससे पहले कभी इतना कैमरा फ्रेंडली नहीं देखा गया था. वो पैप्स को बाय कहकर एयरपोर्ट से निकलीं.

यैलो क्रॉप टॉप और बेज पैंट में वो कूल लगीं. समारा की चेहरे की खुशी बता रही थी कि वो लाइमलाइट को काफी एंजॉय कर रही हैं.

यूजर्स ने समारा को पोजर बताया है. वो कभी मां संग तो कभी सोलो पोज दे रही थीं. इस दौरान वो खिलखिलाकर हंस रही थीं.

क्यूट समारा की तारीफ करते हुए एक यूजर ने लिखा- ये पोजर है जैसा कि हर टीनएजर होता है. लाइमलाइट को एंजॉय कर रही है दूसरे स्टारकिड्स की तरह.

कईयों का मानना है समारा अपने मामू रणबीर कपूर जैसी दिखती हैं. किसी ने स्टारकिड को मासूम बताया है.

शख्स ने लिखा- ये कितनी क्यूट है. पैप्स के लिए पोज कर रही है. दूसरे ने कहा- इसे पैपराजी को अटेंशन काफी पसंद आ रही है.

12 साल की समारा कपूर और साहनी परिवार में सबकी लाडली हैं. समारा को जेह के बर्थडे में स्पॉट किया गया था.