रणबीर का 14 साल छोटी एक्ट्रेस संग लिपलॉक वायरल, ऐश्वर्या संग भी दे चुके हैं किसिंग सीन

12 OCT 2023

Credit: Instagram/Twitter

रणबीर कपूर की आने वाली फिल्म एनिमल अभी से चर्चा में आ गई है. एक्टर का 14 साल छोटी लीड एक्ट्रेस रश्मिका संग लिपलॉक सीन वायरल हो रहा है. 

रणबीर के फेमस किसिंग सीन

लेकिन ऐसा पहली बार नहीं है, जब रणबीर ने पर्दे पर कोई लिप किस सीन दिया हो, पहले भी कई फिल्मों में वो ऐसा कर चुके हैं, और उनपर खूब चर्चा भी हो चुकी है. 

रणबीर की आखिरी रिलीज फिल्म तू झूठी मैं मक्कार में वो श्रद्धा कपूर संग नजर आए थे. फिल्म में इस फ्रेश पेयर ने खूब लिपलॉक किया था. 

वहीं बात करें करण जौहर की फिल्म ऐ दिल है मुश्किल की तो, रणबीर ने अपने से 9 साल बड़ी ऐश्वर्या को किस किया था. एक्टर ने कहा था कि इस दौरान वो काफी नर्वस हो गए थे.

इसी फिल्म में रणबीर ने अनुष्का शर्मा संग भी किसिंग सीन दिया था. दोनों ने फिल्म बॉम्बे वेल्वेट में लिपलॉक किया था.

इम्तियाज अली की फिल्म तमाशा में रणबीर कपूर दीपिका पादुकोण संग नजर आए थे. फिल्म में दोनों ने काफी इंटेंस लिपकिस सीन फिल्माया था. 

दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर ने ब्रेकअप के बाद पहली बार ये जवानी है दीवानी फिल्म में काम किया था. इस फिल्म में लिपलॉक सीन भी था.

रॉकस्टार रणबीर की सबसे पॉपुलर और हिट फिल्मों में से एक हैं. इस फिल्म में नरगिस फाखरी संग खूब लिप किस और इंटीमेट सीन दिए थे.   

बात करें फिल्म एनिमल की तो, रणबीर कपूर, रश्मिका मंदाना के साथ इस फिल्म में बॉबी देओल और अनिल कपूर भी हैं. संदीप वांगा रेडी के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 1 दिसंबर को रिलीज होगी.