16 Feb 2024
Credit: Instagram
इस वक्त रणबीर कपूर अपनी करियर की ऊंचाईयों पर हैं. यूं समझ लें कि एनिमल की सक्सेस के बाद उनके सितारे बुलंदियों पर हैं. उन्हें उनकी मेहनत के लिए अवॉर्ड्स से सम्मानित किया जा रहा है.
रणबीर को कई अच्छी फिल्में भी ऑफर हो रही हैं. हाल ही में उन्हें एक अवॉर्ड से नवाजा गया. अवॉर्ड मिलने के बाद रणबीर ने अपनी सक्सेस को लेकर ढेर सारी बातें की.
एक्टर ने कहा कि वो अपनी जिंदगी में बस तीन चीजें पाना चाहते हैं. 'पहला ये कि मैं चुपचाप अपने काम पर ध्यान देना चाहता हूं, जिससे मैं आगे बढ़ सकूं.'
रणबीर कहते हैं कि उन्हें चुपचाप काम करते हुए आगे बढ़ने की सलाह मुकेश अंबानी ने दी थी, जिसे वो हमेशा फॉलो करते हैं.
एक्टर ने बताया कि मुकेश अंबानी ने उनसे कहा था कि 'बस अपना काम करते जाओ. सफलता और असफलता को कभी खुद पर हावी मत होने देना.'
दूसरी चीज है कि 'मैं एक अच्छा बेटा, पिता, हसबैंड और भाई बनने के लिए अच्छा इंसान बने रहने की कोशिश करता हूं.' रणबीर के लिए तीसरी जरूरी चीज ये है कि वो देश के लिए अच्छे नागरिक बने रहना चाहते हैं.
रणबीर कपूर ने अपनी सक्सेस का सीक्रेट बताकर फैंस का दिल जीत लिया है. फैंस को ये भी पता चल गया कि वो किसी की सलाह से इतने आगे बढ़ते जा रहे हैं.