29 JAN 2024
Credit:Alia\ Social Media
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट बी- टाउन के मोस्ट एडोरेबल कपल हैं. दोनों फैंस को कपल गोल्स देते हैं.
अब 69वें फिल्मफेयर अवॉर्ड में रणबीर और आलिया ने अपनी रोमांटिक केमिस्ट्री से चार चांद लगा दिए.
अवॉर्ड फंक्शन में आलिया ने पति रणबीर कपूर संग उनकी फिल्म 'एनिमल' के गाने 'जमाल कुडु' पर सिर पर गिलास रखकर डांस किया और बॉबी देओल के स्पेशल स्टेप्स को रीक्रिएट किया.
आलिया और रणबीर को एक साथ सिर पर गिलास रखकर डांस करता देखकर अवॉर्ड फंक्शन में मौजूद ऑडियंस भी क्रेजी हो गई.
डांस के बाद रणबीर कपूर ने भरी महफिल में अपनी डार्लिंग वाइफ आलिया भट्ट के गाल पर Kiss भी किया.
कपल का क्यूट एंड रोमांटिक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फैंस दोनों की सिजलिंग केमिस्ट्री को काफी पसंद कर रहे हैं.
सबसे खास बात ये है कि 69वें फिल्मफेयर अवॉर्ड में रणबीर कपूर को 'एनिमल' के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला है.
वहीं, आलिया को 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के लिए बेस्ट एक्ट्रेस के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया.