5 SEPT 2025
Photo: Instagram @katrinakaif/India Today
रणबीर कपूर और कटरीना कैफ कभी रिलेशनशिप में थे. बॉलीवुड गलियारों में उनके अफेयर के चर्चे हुआ करते थे.
Photo: India Today
दोनों की इंटरनेट पर इबिसा में वेकेशन मनाते हुए फोटो वायरल हुई थी. उसमें कटरीना बिकिनी में थीं और रणबीर शर्टलेस दिखे थे.
Photo: India Today
एक्स कपल की इतनी प्राइवेट फोटो मीडिया को किसने लीक की थी, इसका खुलासा अब हो गया है. पैपराजी मानव मंगलानी ने पोल खोली है.
Photo: India Today
कुनिका सदानंद को दिए पॉडकास्ट में मानव ने बताया कि रणबीर-कटरीना की फोटो किसी टूरिस्ट नहीं बल्कि एक्स कपल के करीबी ने प्रेस को लीक की थी.
Photo: Instagram @ranbir__kapoor82
उन्होंने कहा- सेलेब्रिटी कपल आज नहीं तो कल बाहर निकलेंगे ही, खुद को घर पर ही थोड़ी लॉक करेंगे. ये एक दिन की बात तो नहीं है.
Photo: India Today
पिछली बार हमने रणबीर-कटरीना की फोटो लीक की थी. ये काफी समय पहले की बात है. कुनिका ने हैरानी जताते हुए पूछा- क्या वो लीक की गई थी?
Photo: India Today
इस पर हामी भरते हुए पैपराजी ने कहा- ये उनके किसी करीबी ने लीक की थी. हालांकि मैं उस शख्स का नाम नहीं जानता. उसके बाद से कोई ऐसा लीक नहीं हुआ है.
Photo: India Today
मालूम हो, प्राइवेट फोटोज लीक होने पर कटरीना ने ओपन लेटर लिखकर सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर की थी.
Photo: Instagram @katrinakaif
उनके मुताबिक, ये उनकी प्राइवेसी का उल्लंघन था. उन्होंने मीडिया से पर्सनल और पब्लिक अपीयरेंस के बीच की सीमा को ना लांघने की अपील की थी.
Photo: Instagram @katrinakaif
कटरीना-रणबीर का रिश्ता लंबा नहीं चला. फिल्म जग्गा जासूस के सेट पर उनका ब्रेकअप हुआ था. आज दोनों अपनी-अपनी मैरिड लाइफ में खुश हैं.
Photo: Yogen Shah