image

लड़की के प्राइवेट पार्ट पर कमेंट, दिए जख्म, डायरेक्टर बोले- ऐसा हीरो गलत नहीं...

AT SVG latest 1

21 DEC 2023

Credit: Instagram

ranbir rashmika animal 6

एनिमल में रणबीर के कैरेक्टर को टॉक्सिक बताया गया. फिल्म में उन्होंने रश्मिका के प्राइवेट पार्ट पर कमेंट किया है. वहीं उनके इनरवियर खींच कर चोट पहुंचाया है. 

संदीप की सफाई

ranbir rashmika animal 5

ये सीन्स ऑडियन्स के गले नहीं उतरे, सोशल मीडिया पर खूब डिबेट चली, जहां संदीप पर ऐसे कैरेक्टर्स को ग्लोरिफाई करने का इल्जाम लगाया गया और रणबीर को भी टॉक्सिक बताया गया. 

image

संदीप रेड्डी वांगा ने हाल ही में एक्सक्लुसिव इंटरव्यू दिया, जहां उन्होंने फिल्म पर मचे बवाल का जवाब दिया. साथ ही रणबीर को डिफेंड करते हुए कहा कि वो एक बच्चे की तरह हैं. 

संदीप ने कहा- मैंने कभी इस तरह से नहीं सोचा. ये सब मैंने जानबूझकर नहीं किया है. मेरी फिल्मों की फीमेल प्रोग्रेसिव होती है. सेक्स के लिए खुद अप्रोच करती हैं. 

अगर आप यूएस में रहने वाली महिलाओं को देखेंगे तो समझ आएगा कि उनका लाइफस्टाइल क्या होता है. वो कितनी इंडिपेंडेंट होती हैं. वो इंडिया नहीं आना चाहती हैं. 

अगर आप उनसे पूछोगे तो पता चलेगा, वो खुद बताएंगी कि यूएस में उन्हें ज्यादा इंडिपेंडेंसी मिलती है. फिल्म में भी ऐसा ही हैं. रश्मिका को मुश्किल हो रही है एडजस्ट करने में.

मेरे हिसाब से सब कंट्रोल में था और जैसे रणबीर रश्मिका की गोद में सो रहा था, और जैसे रश्मिका उसे बुला रही थी, वो एक बच्चे की तरह था. 

संदीप बोले- फिल्म में मुझे लगा कि जिस तरह से रश्मिका ने रणबीर को बुलाया वो ऐसा था जैसे आप किसी बच्चे को बुला रहे हो. मैंने कई सीन्स से ये बात साफ की है कि रणबीर सिर्फ रश्मिका के ही कंट्रोल में आ सकता है. 

एनिमल को रिलीज हुए 19 दिन हो चुके हैं. अब तक फिल्म ने वर्ल्डवाइड 850 करोड़ तक की कमाई कर ली है.