28 APRIL 2024
Credit: Instagram
रणबीर कपूर हाल ही में एक इवेंट का हिस्सा बने. जहां उनके साथ कुछ ऐसा हुआ जो अब वायरल हो रहा है.
रणबीर स्टेज पर अपनी बात कह रहे थे. जैसे ही वो पूरा कर नीचे उतरने लगे पैप्स में से किसी ने चिल्लाते हुए गाली दी.
ये सुनते ही रणबीर शॉक हो गए, उन्होंने रिएक्ट करते हुए पैप्स की तरफ देखा और कहा- ये क्या तरीका है.
इसके बाद वो इग्नोर कर आगे बढ़ गए. हालांकि पीछे कैमरामैन उनका नाम लेकर उन्हें बुलाने के लिए चिल्लाते रहे.
इसके बाद रणबीर जब बाहर निकले तो वो सीढ़ियों पर स्लिप होते हुए दिखाई दिए.
रणबीर गिरते गिरते बचे. उनके ये दोनों वीडियो अब खूब वायरल हो रहे हैं और एक्टर ट्रोल किए जा रहे हैं.
फैंस भी ये वीडियोज देख अपने फेवरेट एक्टर को सपोर्ट कर कह रहे हैं- जीने मत देना चैन से, हर बात में प्रॉब्लम है.
लुक्स की बात करें तो, रणबीर ऑल ब्लैक स्टाइल में नजर आए. बटन्ड कुर्ता और पायजामा में एक्टर काफी हैंडसम लगे.
वर्कफ्रंट पर रणबीर की रामायण और एनिमल पार्क आने वाली है. एक्टर इसकी शूटिंग कर रहे हैं.