4 MAR 2025
Credit: Instagram
एनिमल फिल्म में रणबीर कपूर का एक सीन है जहां वो पूरी तरह से न्यूड नजर आए हैं. वो अपने घर के आंगन में बिना कपड़ों के टहलते दिखते हैं.
इस सीन में रणबीर ने असल में कपड़े नहीं पहने थे और न ही उन्होंने सीन करने से पहले कोई झिकझिक की. वो तुरंत तैयार हो गए थे. इसका खुलासा खुद डायरेक्टर ने किया.
फिल्म को संदीप रेड्डी वांगा ने डायरेक्ट किया है. उन्होंने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में कहा कि ये एक डायरेक्टर और एक्टर के बीच के भरोसे पर निर्भर करता है.
संदीप ने कहा- एनिमल की सफलता रणबीर और मेरे बीच की समझ के कारण है. जो कुछ भी मुझे पसंद आया, वो उन्हें भी पसंद आया. और मुझे अभी भी यकीन नहीं है कि ये कैसे हुआ.
यहां तक कि जब मैं उनसे पूछ रहा था कि क्या हम सही दिशा में जा रहे हैं? तो उन्होंने मुझसे बस इतना कहा कि मैं वही करूं जो मैं करना चाहता हूं और उनसे कुछ भी नहीं पूछुं. मैं अपनी मर्जी से चीजें करूं.
न्यूड वॉक सीन का एग्जाम्पल देते हुए संदीप ने बताया, "हमें जांघों और शरीर के निचले हिस्से के लिए प्रोस्थेटिक लगाना था और टेस्ट शूट के दौरान ये एकदम सही था.
हालांकि, असली शूटिंग के दौरान ये अच्छा नहीं लग रहा था. हमने सीन को पूरे फोकस में शूट करने और कमर को ढकने के लिए प्रॉप्स का इस्तेमाल करने की प्लानिंग की थी.
संदीप ने आगे कहा कि प्रोस्थेटिक्स के ठीक से काम न कर पाने के कारण, मैंने बस इतना कहा कि हम सीन को फोकस से बाहर शूट करेंगे. उन्होंने तुरंत हां कह दिया.
कोई चर्चा नहीं हुई. ये दस मिनट की बातचीत थी जिसमें मैंने कहा कि इसे आउट-ऑफ-फोकस में शूट करने से चीजें और भी डरावनी और क्यूरियस हो जाएंगी. और रणबीर तैयार थे.