करियर फ्लॉप, पर नहीं करेंगी समझौता! एक्ट्रेस को न्यूडिटी से दिक्कत, बोलीं- ये मुझे परेशान... 

11 जुलाई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

फिल्म रॉकस्टार में दिखीं एक्ट्रेस नरगिस फाकरी अब ओटीटी पर राज करने को तैयार हैं. एक्ट्रेस को ओटीटी पर अच्छे प्रोजेक्ट्स ऑफर हो रहे हैं.

नरगिस का ओटीटी डेब्यू

सीरीज Tatlubaaz से वो ओटीटी डेब्यू कर रही हैं. पर एक्ट्रेस का साफ कहना है वो न्यूडिटी के खिलाफ हैं. उन्होंने खुद के लिए मर्यादा तय कर रखी है.

हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में नरगिस ने कहा- मैं किसी प्रोजेक्ट के लिए न्यूड नहीं हो सकती. मुझे न्यूडिटी से दिक्कत है.

नरगिस को भले ही न्यूडिटी से परेशानी है, लेकिन अलग-अलग सेक्सुअल ओरिएंटेशन से जुड़े चुनौतीपूर्ण किरदार निभाने से एक्ट्रेस को कोई हिचक नहीं है.

वो कहती हैं- होमोसेक्सुअल रोल निभाना या ऐसी महिला का किरदार निभाना जिसने दूसरी महिला से शादी की हो, ये सब मुझे परेशान नहीं करता. ऐसे रोल करना मेरी जॉब का हिस्सा है. 

आप एक्टिंग कर रहे हो. मुझे लगता है ये पूरी तरह से जायज है. लोगों के पास चॉइस है वो देखना चाहते हैं या नहीं. उनके पास अनेकों ऑप्शन हैं. यही ओटीटी प्लेटफॉर्म की ब्यूटी है.

वर्कफ्रंट पर नरगिस साउथ फिल्मों में भी काम कर रही हैं. वे तेलुगू मूवी हरी हारा वीरा मल्लू में दिखेंगी. इसमें उनके साथ पवन कल्याण, बॉबी देओल भी नजर आएंगे.

एक्ट्रेस रॉकस्टार, मैं तेरा हीरो, मद्रास कैफे, हाउसफुल 3, अजहर जैसी मूवीज में काम कर चुकी हैं. फैंस उनके कमबैक से खुश हैं.

रॉकस्टार से नरगिस रातोरात फेमस हो गई थीं. लेकिन इसके बाद उनके करियर की गाड़ी नहीं चली.